scorecardresearch

Adani Group Stocks: 4 महीने में तीसरी बार GQG पार्टनर्स ने खरीदे अडानी के शेयर, 2 कंपनियों में 100 करोड़ डॉलर आया निवेश

Rajiv Jain GQG: जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी ग्रुप में बीते 4 महीने में तीसरी बार निवेश किया है. इस बार करीब 100 करोड़ डॉलर निवेश आया है.

Rajiv Jain GQG: जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी ग्रुप में बीते 4 महीने में तीसरी बार निवेश किया है. इस बार करीब 100 करोड़ डॉलर निवेश आया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Block Deal

Adani Group Stocks: राजीव जैन की कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स ने एक बार फिर अडानी ग्रुप कंपनियों में निवेश किया है.

Block Deal in Adani Group Stocks: दिग्‍गज निवेशक राजीव जैन का अडानी ग्रुप शेयरों पर भरोसा बना हुआ है. राजीव जैन की कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) ने बीते 4 महीने में तीसरी बार अडानी ग्रुप कंपनियों में निवेश किया है. जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी ग्रुप में करीब 100 करोड़ डॉलर का निवेश किया है. जीक्यूजी पार्टनर्स और दूसरे निवेशकों ने ब्लॉक डील के जरिए अडानी ग्रुप में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है. जीक्यूजी पार्टनर्स, IHC और अन्य निवेशकों ने अदानी ग्रुप की कंपनियों अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी ग्रीन के शेयर खरीदे हैं.

किस कंपनी के कितने शेयर खरीदे गए

अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में ब्लॉक डील के जरिए 1.8 करोड़ शेयर खरीदे गए, जबकि अडानी ग्रीन में 3.52 करोड़ शेयरों की खरीदारी हुई. ब्लूमबर्ग के डाटा के मुताबिक अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 2,300 रुपये के भाव पर खरीदा गया जबकि अडानी ग्रीन के शेयरों को 920 रुपये में खरीदा गया. इस डील के बाद अडानी ग्रुप शेयरों में तेजी आई है. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 3.5 फीसदी की तेजी है और 2343 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. वहीं अडानी ग्रीन 1 फीसदी तेजी के साथ 977 रुपये पर है.

Advertisment

Stock Market on Record High: बाजार को रिकॉर्ड हाई पर ले जाने के पीछे हैं ये फैक्‍टर, निफ्टी के लिए 19100 पर रेजिस्‍टेंस, 18450 से नीचे आने की उम्‍मीद कम

मार्च और मई में भी किया था निवेश

GQG Partners ने मार्च में गौतम अडानी की अगुवाई वाले अडानी ग्रुप की चार कंपनियों में 15,446 करोड़ रुपये का निवेश किया था. वहीं पिछले महीने यानी मई में भी राजीव जैन ने अडानी ग्रुप में अपनी हिस्सेदारी में 10 फीसदी का इजाफा किया था. राजीव जैन का कहना था कि वैल्युएशन के लिहाज से वे अडानी ग्रुप कंपनियों में अडानी फैमिली के बाद से सबसेबड़ा हिस्सेदार बनना चाहते हैं. इस बात से साफ होता है कि अडानी ग्रुप शेयरों में उनका भरोसा कायम है. उनका कहना है कि यह मुकाम हम 5 साल में हासिल करना चाहते हैं. यह भी कहना था कि वह अडानी ग्रुप की किसी भी नए आफर में हिस्सेदार या भागीदार बनना चाहेंगे.

Expensive Stocks: भारत में 10 हजार रु से 1 लाख रु वाले स्टॉक, कभी नहीं हुए सस्‍ते, लेकिन निवेशकों के लिए बने वेल्थ क्रिएटर

फोर्ब्स बिलियनेयर्स लिस्ट में शामिल

पिछले दिों अडानी ग्रुप कंपनियों में निवेश के साथ, GQG पार्टनर्स के राजीव जैन करीब 200 करोड़ डॉलर की संपत्ति के साथ फोर्ब्स बिलियनेयर्स 2023 की सूची में नई एंट्री करने वालों में शामिल हुए थे. अभी उनकी रियल टाइम नेटवर्थ 190 करोड़ डॉलर है. फोर्ट लॉडरडेल स्थित फर्म में जैन की 69 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी की सह-स्थापना 2016 में जैन और फर्म के सीईओ टिम कार्वर ने की थी. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, फर्म प्रबंधन के तहत संपत्ति में 8800 करोड़ डॉलर का प्रबंधन करती है.

Adani Green Energy Adani Enterprises Adani Group