/financial-express-hindi/media/post_banners/ElX9QlFcgbCckA76sLpT.jpg)
Concord Biotech के आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है. (pixabay)
Concord Biotech IPO Open For Subscription: आईपीओ मार्केट में एक्शन जारी है. आज 4 अगस्त को Concord Biotech का आईपीओ खुल रहा है. कंपनी का आईपीओ 8 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 705-741 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ का साइज 1551 करोड़ रुपये है. बता दें कि शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों में शामिल रहे राकेश झुनझुनवाला ने भी अपनी एसेट मैनेजमेंट फर्म RARE इंटरप्राइजेज के जरिए साल 2004 में इस कंपनी में निवेश किया था. झुनझुनवाला के फर्म की कंपनी में 24.09 फीसदी हिस्सेदारी है. आईपीओ को लेकर ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव हैं.
च्वॉइस ब्रोकिंग: Subscribe
ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग ने भी आईपीओ पर Subscribe रेटिंग दी है. अपर प्राइस बैंड पर, Concord Biotech 32.3x के पी/ई मल्टीपल (अपनी वित्त वर्ष 2013 की कमाई के लिए) की डिमांड कर रहा है, जो कि पियर्स के एवरेज से डिस्काउंट पर है. फर्मेंटेशन-बेस्ड आधारित APIs के ग्लोबल मार्केट में ग्रोथ इम्यूनोलॉजी, ऑन्कोलॉजी और एंटी-संक्रामक चिकित्सीय क्षेत्रों द्वारा ड्राइव होने की उम्मीद है. कंपनी अपने विशिष्ट और जटिल APIs की वाइड रेंज के साथ इन चिकित्सीय क्षेत्रों पर फोकस कर रही है. इसके अलावा, अपनी विनिर्माण क्षमताओं और भौगोलिक उपस्थिति को देखते हुए कंपनी बाजार में विस्तार से लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है.
रिलायंस सिक्योरिटीज: Subscribe
ब्रोकरेज हाउस रिलायंस सिक्योरिटीज ने Concord Biotech के आईपीओ पर सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि FY23 के फाइनेंशियल पर IPO अपर प्राइस बैंड पर 32.3x P/E, 22.5x EV/EBITDA और 9.1x EV/Sales पर वैल्यूड है. कंपनी की चिकित्सीय क्षेत्रों में एक एस्टेबलिश्ड प्रेजेंस है और वे इंडस्ट्री की ग्रोथ परिस्थितियों से लाभ उठाने के लिए तैयार है. नियर टर्म में इम्यूनोसप्रेसेन्ट API पोर्टफोलियो के API बिजनेस में प्रमुख कॉन्ट्रीब्यूटर्स में से एक बने रहने की उम्मीद है. इसके अलावा, आर R&D नए फॉर्मूलेशन विकसित करने पर काम कर रही है, जिसके लिए उन्हें USFDA से ANDA अनुमोदन के लिए आवेदन करने की उम्मीद है. मजबूत ग्लोबल प्रेजेंस, डाइवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, मजबूत इन-हाउस R&D क्षमताओं और अनुभवी प्रबंधन टीम को देखते हुए, ब्रोकरेज ने इसमें निवेश की सलाह दी है.
इश्यू का साइज और वैल्युएशन
यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल पर आधारित है. जिसके जरिए कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा शेयर धारक 20.93 मिलियन शेयर बेचेंगे. इस लिहाज से अपर प्रसइस बैंड पर इश्यू का साइज 1551 करोड़ है. जबकि कंपनी का वैल्युएशन 7752 करोड़ आ रहा है. शेयर अलॉटमेंट 11 अगस्त को होगा, जबकि 18 अगस्त को इसकी लिस्टिंग स्टॉक मार्केट में होगी. क्वाड्रिया कैपिटल ने भी कंपनी में निवेश किया है. ये शेयर हीलिक्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स (Helix Investment Holdings) की ओर से बेचा जाएगा. हीलिक्स अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर कॉनकॉर्ड बायोटेक से बाहर निकल जाएगा.
ग्रे मार्केट में शेयर को लेकर क्रेज
Concord Biotech के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में अभी से क्रेज दिख रहा है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड शेयर 325 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 741 रुपये के लिहाज से इसका प्रीमियम 44 फीसदी है.
लॉट साइज
इस आईपीओ में 1 लॉट में 20 शेयर होंगे. निवेशकों को कम से कम 1 लॉट के लिए 14,820 रुपये लगाने होंगे. रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 260 शेयर के लिए 192,660 रुपये की बोली लगा सकते हैं.
किसके लिए कितना रिजर्व
Concord Biotech के आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए 15 फीसदी और रिटेल इन्वेस्टर के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है. जबकि कंपनी ने 10,000 शेयरों को अपने कम्रचारियों के लिए रिजर्व रखा है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)