scorecardresearch

Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला ने इस इंफ्रा स्टॉक पर लगाया बड़ा दांव, 29% डिस्काउंट पर हैं अभी भाव, आपने निवेश किया है या नहीं?

Jhunjhunwala Portfolio: बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने मार्च 2022 तिमाही में ऐसी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया है जिसके भाव इस साल टूटे हैं और अभी यह पिछले एक साल के रिकॉर्ड भाव से करीब 29 फीसदी डिस्काउंट भाव पर है.

Jhunjhunwala Portfolio: बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने मार्च 2022 तिमाही में ऐसी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया है जिसके भाव इस साल टूटे हैं और अभी यह पिछले एक साल के रिकॉर्ड भाव से करीब 29 फीसदी डिस्काउंट भाव पर है.

author-image
Jeevan Deep Vishawakarma
एडिट
New Update
big bull rakesh jhunjhunwala bet on a infra stock which at 29 percent discount price of 52 week record high price check in your portfolio

झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स की एनसीसी में दिसंबर 2021 तिमाही में 12.1 फीसदी हिस्सेदारी जो अब बढ़कर मार्च 2022 के अंत तक 13.6 फीसदी हो गई है.

Jhunjhunwala Portfolio: बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने मार्च 2022 तिमाही में ऐसी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया है जिसके भाव इस साल टूटे हैं और अभी यह पिछले एक साल के रिकॉर्ड भाव से करीब 29 फीसदी डिस्काउंट भाव पर है. भारत के वॉरेन बफेट (Warren Buffett) कहे जाने वाले झुनझुनवाला ने इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी एनसीसी (नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी) में अपनी हिस्सेदारी को 0.7 फीसदी बढ़ाया है और ट्रेंडीलाइन पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स की कंपनी में 13.6 फीसदी हिस्सेदारी है.

Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला ने की इन दो कंपनियों के शेयरों की भारी बिक्री, 1% से कम रह गई शेयरहोल्डिंग, अपने पोर्टफोलियो से करें चेक

झुनझुनवाला की कंपनी में होल्डिंग वैल्यू 577 करोड़ रुपये

Advertisment

शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स की एनसीसी में दिसंबर 2021 तिमाही में 12.1 फीसदी हिस्सेदारी जो अब बढ़कर मार्च 2022 के अंत तक 13.6 फीसदी हो गई है. उनके पास कंपनी के 8,27,33,266 शेयर हैं जिसकी मौजूदा भाव के हिसाब से वैल्यू करीब 577 करोड़ रुपये है. खास बात यह है कि झुनझुनवाला ने ऐसे समय में इस कंपनी के शेयरों की संख्या में बढ़ोतरी की है, जब इसमें बिकवाली का रूझान दिख रहा है.

Musk vs Twitter: मस्क को रोकने के लिए ट्विटर प्वाइजन पिल के भरोसे, जानिए क्या है यह और कैसे काम करता है, समझें एक बेहतरीन उदाहरण से

52 हफ्ते के रिकॉर्ड स्तर से 29% डिस्काउंट पर हैं भाव

एनएसई के डेटा को देखें तो पिछले 52 हफ्ते के रिकॉर्ड स्तर से इसका भाव अभी 29 फीसदी डिस्काउंट पर है. एनएसई पर यह पिछले साल 12 जुलाई 2021 को 52 हफ्ते के रिकॉर्ड स्तर 98.50 रुपये के भाव पर पहुंच गया था और जिस तिमाही में झुनझुनवाला ने अपनी हिस्सेदारी कम की है, उस तिमाही में इसके भाव निचले स्तर पर पहुंच गए थे. इसके भाव 24 फरवरी 2022 को 55.75 रुपये तक फिसल गए थे जो 52 हफ्ते का रिकॉर्ड निचला स्तर है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि झुनझुनवाला ने इसके शेयर इससे पहले खरीदे थे या बाद में. अभी यह एनएसई पर 69.80 रुपये के भाव पर है (13 अप्रैल को बंद भाव) यानी कि 24 फरवरी के भाव से करीब 25 फीसदी अधिक. इस साल 2022 में अब तक यह 2.72 फीसदी और पिछले एक साल में 9 फीसदी कमजोर हुआ है तो पांच साल में 27.89 फीसदी.

(Input: Trendlyne, NSE, NCC)

Rakesh Jhunjhunwala