/financial-express-hindi/media/post_banners/YKdqJCnuALi34v0VMwL2.jpg)
राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी की डेल्टा कॉर्प में 3.3652 फीसदी हिस्सेदारी (90 लाख शेयर) रह गई है. (Image- IE Archive)
Jhunjhunwala Portfolio: बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) किस शेयर में निवेश कर रहे हैं और किससे पैसे खींच रहे हैं, इस पर निवेशकों की निगाहें रहती हैं. इस महीने की बात करें तो गोवा में कैसिनो चलाने वाली दिग्गज कंपनी डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) में अपनी हिस्सेदारी करीब आधी घटा दी है. उनकी इस बिक्री का असर शेयरों पर भी दिख रहा है. इस महीने की शुरुआत में झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की डेल्टा कॉर्प में 6.12 फीसदी हिस्सेदारी थी जो अब 3.37 फीसदी रह गई है. पिछले महीने के आखिरी दिनों में भी उन्होंने इसके शेयरों की बिक्री की थी. उनकी बिकवाली के बाद से डेल्टा कॉर्प के शेयर करीब 22 फीसदी टूट चुके हैं और आज (15 जून) यह बीएसई पर 176.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है.
कब-कब बिक्री की झुनझुनवाला ने?
- एक जून को शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक 18 नवंबर 2016 को राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी के पास कंपनी के 2,37,50,000 शेयर थे जो 10.2750 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर थी. 31 अक्टूबर 2017 से लेकर 27 मई 2022 के बीच दोनों ने अपनी हिस्सेदारी 2.1517 फीसदी घटा दी. इसके बाद फिर दोनों ने 31 मई और 31 मई 2022 को कंपनी के 15 लाख शेयर यानी 0.5608 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी जिसके बाद कंपनी में उनकी हिस्सेदारी कंपनी में 6.1695 फीसदी रह गई.
- 15 जून को शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों के पास महीने की शुरुआत में 1.65 करोड़ शेयर थे. इसके बाद उन्होंने 1 जून से 10 जून के बीच में 60 लाख शेयर (2.2435 फीसदी हिस्सेदारी) बेच दिए. इसके बाद फिर उन्होंने 13-14 जून को 15 लाख शेयर बेचे. इस प्रकार राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी की कंपनी में 3.3652 फीसदी हिस्सेदारी (90 लाख शेयर) रह गई है.
Women Empowerment: LinkedIn और UN Women की साझेदारी से महिलाओं को जॉब, ये है प्रोजेक्ट का पूरा खाका
बिकवाली के बाद 22% टूटे भाव
झुनझुनवाला की बिकवाली के बाद से डेल्टा कॉर्प के भाव करीब 22 फीसदी टूट चुके हैं. इसके 52 हफ्ते के रिकॉर्ड भाव की बात करें तो 6 अप्रैल 2022 को यह 339.50 रुपये पर था जबकि पिछले साल 23 अगस्त को 52 हफ्ते के निचले स्तर 165 रुपये पर था.
क्यों गिर रहे हैं भाव
डेल्टा कॉर्प कैसिनो और ऑनलाइन गेमिंग, हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में है. मार्च तिमाही के नतीजों के मुताबिक मार्च 2022 तिमाही में कैसिनो गेमिंग डिविजन, ऑनलाइन स्किल गेमिंग डिविजन और हॉस्पिटैलिटी डिविजन से यानी कंसालिडिटेड प्रॉफिट (टैक्स कटौती के बाद) 48.11 करोड़ रुपये रहा जबकि एक तिमाही पहले अक्टूबर-दिसंबर 2021 में यह 70.38 करोड़ रुपये और एक साल पहले 57.77 करोड़ रुपये पर था. नतीजे सामने आने के बाद से इसके शेयरों में बिकवाली दिख रही है. बीच में यह कुछ संभला था लेकिन झुनझुनवाला की बिकवाली के बाद से यह फिर फिसल रहा है. कंपनी के मुनाफे में गिरावट के अलावा सरकार कैसिनो और ऑनलाइन गेमिंग पर 18 फीसदी की बजाय 28 फीसदी जीएसटी लगाने की तैयारी कर रही है जिसका असर डेल्टा के कारोबार पर दिख सकता है.
GST Slab Rate: कैसिनो और ऑनलाइन गेमिंग पर 28% जीएसटी वसूलने की तैयारी, सभी राज्य इस प्रस्ताव पर एकमत