/financial-express-hindi/media/post_banners/0OYJ9MiadSJb7XvvyTJI.jpg)
झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4.48 करोड़ शेयर हैं और उन्हें करीब 33.6 करोड़ रुपये डिविडेंड में मिलेंगे. (Image- Reuters)
Titan Outlook: बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल टाइटन (Titan) ने मंगलवार को मार्च 2022 तिमाही के नतीजे घोषित किए थे और आज इसके शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है. बीएसई पर इसके शेयर करीब 3.59 फीसदी कमजोर होकर 2300.80 रुपये तक फिसल गए थे. हालांकि ब्रोकरेज फर्मों को मानना है कि अभी यह शेयर शानदार कमाई करवा सकता है. ऐसे में उन्होंने इसके शेयरों को होल्ड करने की सलाह दी है. यह शेयर आपको 25 फीसदी तक मुनाफा दे सकता है.
टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाइटन का मार्च 2022 तिमाही में सालाना आधार पर 7.21 फीसदी कम यानी 527 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ. कंपनी के मुताबिक आंशिक लॉकडाउन, गोल्ड की कीमतों में उतार-चढ़ाव और वैश्विक स्तर पर राजनीतिक अनिश्चितता के बीच चौथी तिमाही बेहतर रही. बोर्ड ने प्रति इक्विटी शेयर 7.50 रुपये शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है और झुनझुनवाला के पास 4.48 करोड़ शेयर (5.1 फीसदी हिससेदारी के बराबर) हैं यानी कि उन्हें करीब 33.6 करोड़ रुपये डिविडेंड में मिलेंगे.
एक्सपर्ट्स इसलिए लगा रहे दांव
- घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के एनालिस्ट्स के मुताबिक इसका आउटुलक बेहतरीन दिख रहा है तो प्रीमियम वैल्यूएशन को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए. गोल्ड की कीमतों में उतार-चढ़ाव और कोरोना के चलते कारोबारी दिक्कतों के बावजूद पिछले पांच वर्षों में वित्त वर्ष 2022 तक कंपनी की कमाई 24 फीसदी की सीएजीआर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ी है और मोतीलाल ओसवाल के एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह रूझान बना रह सकता है और अगले दो वर्षों में इसकी कमाई 20 फीसदी से अधिक सीएजीआर से बढ़ सकती है. ऐसे में मोतीलाल ओसवाल के एक्सपर्ट्स ने इसकी बाई रेटिंग को बरकरार रखते हुए प्रति शेयर 2900 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है जो वित्त वर्ष 2024 के ईपीएस (प्रति शेयर आय) के 75 गुने भाव (75x FY24E EPS) पर है.
- एक और घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट्स भी टाइटन को लेकर पॉजिटिव हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक टाइटन के लिए पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2022 शानदार रही थी लेकिन चौथी तिमाही जनवरी-मार्च 2022 उम्मीद से कम बेहतर रही. हालांकि ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक ज्वैलरी हालमार्किंग से जुड़े नियम कंपनी के लिए पॉजिटिव हैं और इसका पालन होने पर टाइटन को फायदा मिलेगा. इसके अलावा कंपनी देश से बाहर भी अपने कारोबार को फैलाने की कोशिश कर रही है जिसका फायदा निवेशकों को मिलेगा. ऐसे में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट्स ने इसे ऐड रेटिंग दी है और 2550 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसमे निवेश की सलाह दी है.
16% डिस्काउंट पर मिल रहे हैं शेयर
अभी टाइटन के शेयर बीएसई पर 2391.55 रुपये के भाव पर हैं जो 52 हफ्ते के रिकॉर्ड भाव से करीब 16 फीसदी डिस्काउंट पर है. इसके शेयर इस साल 21 मार्च को 2,767.55 रुपये के भाव पर पहुंच गए थे जो 52 हफ्ते का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है. इस साल 2022 में अब तक यह करीब 8 फीसदी कमजोर हुआ है लेकिन पिछले एक साल में 65 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है.
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)