/financial-express-hindi/media/post_banners/1FAqHuhpXE4CEAGLU8cL.jpg)
स्पेशियलिटी केमिकल्स मैन्यूफैक्चरर जुबिलेंट इंग्रेविया का शेयर इंट्रा डे में 612 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर आ गया.
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी जुबिलेंट इंग्रेविया (Jubilant Ingrevia) के स्टॉक में दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित होने के एक दिन बाद बुधवार को 5% से ज्यादा की तेजी आई. स्पेशियलिटी केमिकल्स मैन्यूफैक्चरर जुबिलेंट इंग्रेविया का शेयर इंट्रा डे में 612 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर आ गया. कंपनी ने पिछले वर्ष की तुलना में नेट प्रॉफिट में 41.9% और इनकम में 44% की बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी के बोर्ड ने निवेशकों के लिए 2.5 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का एलान भी किया है. बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी में 4.72% हिस्सेदारी है.
कंपनी के तिमाही नतीजे
- ऑपरेशन्स से टोटल रेवेन्यू– 1,286 करोड़ रुपये
- कुल खर्च- 1,109 करोड़ रुपये
- नेट प्रॉफिट - 129 करोड़ रुपये
- EBITDA मार्जिन - 17.3%
- कंपनी के इनकम में सालाना आधार पर 44 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
एक्सपर्ट्स की राय
जुबिलेंट इंग्रेविया का तिमाही प्रदर्शन ब्रोकरेज फर्म एडलवाइस के अनुमान से कम रहा. एडलवाइस ने अपने नोट में कहा, "जुबिलेंट इंग्रेविया (JIL) Q3FY22 के नतीजे हमारे अनुमान से कम आए हैं. ऐसा मुख्य रूप से कमोडिटी सेगमेंट में मार्जिन दबाव के कारण हुआ है.” हालांकि, ब्रोकरेज फर्म स्टॉक को लेकर अभी भी बुलिश हैं. ब्रोकरेज का मानना है कि वैल्यू एडेड सेगमेंट में Capex प्लान्स का सफल एग्जीक्यूशन जुबिलेंट इंग्रेविया के रेवेन्यू बेस को दोगुना करने में अहम भूमिका निभाएगा.
एडलवाइस के एनालिस्ट्स ने कहा कि जुबिलेंट इंग्रेविया को 'चाइना प्लस वन' स्ट्रेटजी से फायदा होगा. ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक को 1,006 रुपये प्रति शेयर के टारगेट के साथ ‘Buy” रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस तक पहुंचने के लिए कंपनी के शेयर में 64 फीसदी की तेजी का अनुमान है.
राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के अंत में राकेश झुनझुनवाला के पास अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के साथ जुबिलेंट इंग्रेविया के 75.2 लाख इक्विटी शेयर थे. कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी का मूल्य आज के उच्चतम स्तर पर 460.22 करोड़ रुपये है. बिग बुल ने वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अपनी हिस्सेदारी 0.8% कम की थी.
(Article: Kshitij Bhargava)