scorecardresearch

Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल यह शेयर दिलाएगा 20% रिटर्न! चेक करें आपने लगाए हैं पैसे या नहीं?

Jhunjhunwala Portfolio: बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस शेयर में निवेश आपको 20 फीसदी का शानदार रिटर्न दिला सकता है.

Jhunjhunwala Portfolio: बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस शेयर में निवेश आपको 20 फीसदी का शानदार रिटर्न दिला सकता है.

author-image
Jeevan Deep Vishawakarma
एडिट
New Update
big bull rakesh jhunjhunwala portfolio stock may give 20 percent return

राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की इंडियन होटल्स में 2.16 फीसदी हिस्सेदारी है. (Image- Reuters)

Jhunjhunwala Portfolio: भारत के वॉरेन बफेट (Warren Buffett) कहे जाने वाले दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल इंडियन होटल्स में निवेश आपको 20 फीसदी का शानदार रिटर्न दिला सकता है. पिछला दो साल कोरोना महामारी के चलते टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बुरा साबित हुआ लेकिन अब वित्त वर्ष 2023 में स्थिति बेहतर होने की उम्मीद दिख रही है. इंडियन होटल्स कंपनी (IHCL) का कारोबार फरवरी के मध्य से ही बेहतर दिख रहा है और मई 2022 तक रूम बुकिंग मजबूत है.

ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2021 में इंडियन होटल्स का रेवेन्यू कोरोना से पहले के स्तर पर पहुंच सकता है. शेयर भाव की बात करें तो इसके भाव एनएसई पर 239.30 रुपये प्रति शेयर हैं और ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने बाई रेटिंग के साथ 286 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी की इस कंपनी में 2.2 फीसदी हिस्सेदारी है.

Advertisment

Stock Tips: 25% मुनाफे का गोल्डेन चांस, ठंडा-ठंडा Dermicool करेगा Emami के निवेशकों की पॉकेट गर्म

एक्सपर्ट्स ने इसलिए लगाया है दांव

  • पिछले दो वित्त वर्षों में कोरोना के चलते टूरिज्म इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा था लेकिन अब स्थिति बेहतर हो रही है और कमरे की मांग बढ़ रही है. इंडियन होटल्स की रूम बुकिंग मई तक मजबूत है. इसका कारोबार फरवरी के मध्य से ही बेहतर चल रहा है.
  • राइट इश्यू और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए जुटाए गए 4 हजार करोड़ रुपये का इस्तेमाल इंडियल होटल्स कर्ज चुकता करने और आने वाले समय में बैलेंस शीट को मजबूत करने में करेगी.
  • इसे देखते हुए शेयरखान ने इस स्टॉक की बाई रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 286 रुपये प्रति शेयर पर बनाए रखा है.

DA News: केंद्रीय कर्मियों और पेंशनर्स को बड़ी सौगात, मोदी सरकार ने महंगाई भत्ते-राहत के अतिरिक्त किस्त को दी मंजूरी

Jhunjhunwala की इंडियन होटल्स में 2.2% हिस्सेदारी

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की इंडियन होटल्स में 2.16 फीसदी हिस्सेदारी है. दोनों की 1.08-1.08 फीसदी हिस्सेदारी है. बीएसई पर मौजूद इंडियन होटल्स के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला के पास 1,42,87,765 और राकेश झुनझुनवाला के पास 1,42,79,200 शेयर हैं. झुनझुनवाला दंपति की इंडियन होटल्स में होल्डिंग करीब 688.70 करोड़ रुपये की है.

(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Rakesh Jhunjhunwala