/financial-express-hindi/media/post_banners/qMbLU9ftir7jE65nqlN6.jpg)
झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4,48,50,970 शेयर हैं यानी कि प्रति शेयर 7.5 रुपये के हिसाब से उन्हें करीब 33.7 करोड़ रुपये डिविडेंड में मिलेंगे.
Titan Results: भारत का वॉरेन बफेट (Warren Buffett) कहे जाने वाले दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल टाइटन का मार्च 2022 तिमाही में मुनाफा 7.21 फीसदी गिर गया. कंपनी द्वारा जारी नतीजों के मुताबिक टाटा ग्रुप की इस कंपनी को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की आखिरी तिमाही में 527 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 568 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
कंपनी ने रेगुलटरी फाइलिंग में जानकारी दी है कि बोर्ड ने प्रति इक्विटी शेयर 7.50 रुपये शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है. कंपनी के मुताबिक आंशिक लॉकडाउन, गोल्ड की कीमतों में उतार-चढ़ाव और वैश्विक स्तर पर राजनीतिक अनिश्चितता के बीच चौथी तिमाही बेहतर रही. झुनझुनवाला की इस कंपनी में 5.1 फीसदी हिस्सेदारी है.
Titan के रिजल्ट्स की खास बातें
- टाइटन का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर मार्च 2022 तिमाही में 7.21 फीसदी गिरकर 527 करोड़ रुपये रह गया.
- कंपनी की कुल आय 4.25 फीसदी बढ़कर 7,872 करोड़ रुपये हो गई.
- कंपनी की बिक्री से आय (प्रोडक्ट बिक्री से रेवेन्यू) 1.14 फीसदी गिरकर 7,267 करोड़ रुपये रह गई. हालांकि बूलियन सेल को निकाल दें को कंपनी का रेवेन्यू चौथी तिमाही में 2 फीसदी गिर गया. टाइटन का ज्वैलरी सेग्मेंट में रेवेन्यू 2.47 फीसदी अधिक होकर 6843 करोड़ रुपये, घड़ियों व वियरेबल्स से 11.8 फीसदी अधिक होकर 625 करोड़ रुपये और आईकेयर रेवेन्यू 5.51 फीसदी उछलकर 134 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा मार्च 2022 तिमाही में कंपनी का अन्य सेग्मेंट से रेवेन्यू 63.57 फीसदी बढ़कर 229 करोड़ रुपये हो गया.
GST Slab Rate: कैसिनो और ऑनलाइन गेमिंग पर 28% जीएसटी वसूलने की तैयारी, सभी राज्य इस प्रस्ताव पर एकमत
- मार्च 2022 तिमाही में कंपनी का खर्च 5.04 फीसदी बढ़कर 7165 करोड़ रुपये हो गया.
- पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी को 2198 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ जो वित्त वर्ष 2020-21 के 974 करोड़ रुपये के मुनाफे से दोगुने से अधिक रहा. कंपनी की टोटल इनकम सालाना आधार पर 32.99 फीसदी बढ़कर 29033 करोड़ रुपये रही.
LIC IPO Anchor Investors: कौन होते हैं एंकर निवेशक? स्टॉक प्राइस पर कैसे डालते हैं असर
झुनझुनवाला को 34 करोड़ रुपये मिलेंगे डिविडेंड में
टाइटन ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि कंपनी के बोर्ड ने एक रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रति शेयरों पर 7.50 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है. इसका भुगतान शेयरधारकों की मंजूरी के बाद कंपनी के 38वें सालाना आम बैठक के सातवें दिन या इसके बाद किया जाएगा. झुनझुनवाला के पास कंपनी के 4,48,50,970 शेयर हैं यानी कि प्रति शेयर 7.5 रुपये के हिसाब से उन्हें करीब 33.7 करोड़ रुपये डिविडेंड में मिलेंगे.
14 फीसदी डिस्काउंट पर हैं शेयर
टाइटन के शेयर सोमवार (2 मई) को करीब 3 फीसदी की गिरावट के साथ बीएसई पर 2386.60 रुपये के भाव पर बंद हुए थे. यह शेयर 21 मार्च 2022 को 2,767.55 रुपये के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड भाव पर था और अभी की बात करें तो इस भाव से इसके शेयर करीब 14 फीसदी डिस्काउंट पर है. इस साल इसके शेयर 5.43 फीसदी कमजोर हुए हैं लेकिन पिछले एक साल में यह 70 फीसदी मजबूत हुआ है.
(इनपुट: बीएसई)