/financial-express-hindi/media/post_banners/5sJfecedQaskCkRGaVBr.jpg)
झुनझुनवाला की टाइटन में 5.1 फीसदी हिस्सेदारी है.
Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल टाटा ग्रुप के स्टॉक टाइटन में इस साल 2022 में करीब 15 फीसदी की गिरावट आई है. ऐसे में निवेशकों को घबराहट हो रही है कि इसमें निवेश को लेकर क्या स्ट्रेटजी अपनाई जाए. हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह शेयर अभी 10 फीसदी ऊपर जा सकता है यानी कि मौजूदा भाव पर मुनाफा कमाने की गुंजाइश भी हो सकती है. टाइटन के शेयर आज बीएसई पर करीब 2143.65 रुपये के भाव पर हैं जबकि एक दिन पहले यह 2128.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.
10 फीसदी मुनाफा कमाने का मौका
स्वास्तिक इंवेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा के मुताबिक करेक्शन के बाद टाइटन 2050 रुपये के आस-पास बेस बनाने की कोशिश कर रहा है. हालांकि 2300-2350 रुपये का लेवल क्रिटिकल रेजिस्टेंस एरिया के रूप में काम कर रहा है. ऐसे में अगर यह 2350 रुपये के लेवल को पार करता है तो इसमें आगे भी तेजी का रुझान दिख सकता है. हालांकि 2350 रुपये का भाव भी मौजूदा लेवल से 9 फीसदी से अधिक है. लेकिन यह शेयर अगर 2050 रुपये से नीचे फिसला, तो 1900 रुपये के लेवल पर इसे सपोर्ट मिलेगा. मीणा के मुताबिक अगर आपने यह शेयर खरीदा है तो इसे लांग टर्म के लिए होल्ड करें. मौजूदा लेवल पर निवेशक अपने पोर्टफोलियो में इसके शेयरों की संख्या बढ़ा भी सकते हैं.
Real Estate vs Mutual Funds: रियल एस्टेट या म्यूचुअल फंड, निवेश के लिए कौन है बेहतर विकल्प
झुनझुनवाला की 5.1% होल्डिंग
भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की टाइटन में 3.98 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की इसमें 1.07 फीसदी हिस्सेदारी है. दोनों की कंपनी में कुल मिलाकर 5.05 फीसदी हिस्सेदारी है. दोनों के पास 4,48,50,970 शेयर हैं जिनकी वैल्यू करीब 9576.4 करोड़ रुपये है.