/financial-express-hindi/media/post_banners/UwtHTaCdNNYpuObHKDrA.jpg)
झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के तीन शेयरों का प्रदर्शन इस साल निफ्टी से भी बदतर रहा. (Image- Reuters)
Jhunjhunwala Portfolio: घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स एनएसई निफ्टी 50 (NSE Nifty 50) इस साल 2022 में अब तक 8.28 फीसदी कमजोर हुआ है. हालांकि दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल कुछ शेयरों का प्रदर्शन इससे भी बुरा रहा और इस साल 25 फीसदी तक फिसल चुके हैं. इसमें झुनझुनवाला का पसंदीदा शेयर टाइटन (Titan), स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी (Star Health and Allied Insurance Company) और रैलीज इंडिया (Rallis India) शामिल हैं. विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी, अमेरिकी फेड और आरबीआई द्वारा नीतिगत दरों में बढ़ोतरी, बढ़ती महंगाई और रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के चलते घरेलू मार्केट में बिकवाली का दबाव दिख रहा है.
LIC Shares Allotment: डीमैट अकाउंट में आने वाले हैं शेयर, आपका दांव चला या नहीं, ऐसे चेक करें स्टेटस
Titan: Buy
इस साल निफ्टी 7 फीसदी कमजोर हुआ है लेकिन टाइटन 16 फीसदी तक टूट चुका है और आज (11 मई) बीएसई पर यह 2,114.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है. इस तेज गिरावट के बावजूद टाटा ग्रुप की इस कंपनी के लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश हैं क्योंकि उनका अनुमान है कि कंपनी के ज्वैलरी कारोबार में दोहरे अंकों की ग्रोथ रहेगी. इसके अलावा अन्य कारोबार में भी तेजी का अनुमान है. शेयरखान और एमकाय ग्लोबल ने इसे बाई रेटिंग दी है और 36 फीसदी रिटर्न का टारगेट सेट किया है.मार्च तिमाही के नतीजे के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला के पास टाइटन के 3.5 करोड़ शेयर हैं और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास 95 लाख शेयर हैं. दोनों की कुल मिलाकर कंपनी में 5.05 फीसदी हिस्सेदारी है.
Star Health and Allied Insurance Company: Buy
स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी के शेयर इस साल 12 फीसदी तक टूट चुके हैं और आज यह 689.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ हैं. हालांकि ब्रोकरेज इसे लेकर बुलिश हैं और उनका मानना है कि कोरोना के चलते इसका कारोबार प्रभावित हुआ लेकिन अब इसमें निवेश का बेहतर मौका दिख रहा है. एमकाय ग्लोबल, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज और सीएलएसए ने इसकी बाई रेटिंग बरकरार रखी है और 35 फीसदी अपसाइड टारगेट प्राइस तय किया है. मार्च 2022 तिमाही के नतीजे के मुताबिक झुनझुनवाला के पास कंपनी के 8.2 करोड़ और उनकी पत्नी रेखा के पास 1.7 करोड़ शेयर हैं. दोनों की कंपनी में कुल 17.51 फीसदी हिस्सेदारी है.
Venus Pipes & Tubes IPO: कुछ घंटों में ही इश्यू 150% सब्सक्राइब, रिटेल निवेशकों ने दिखाया क्रेज
Rallis India: Reduce/Hold
रैलीज इंडिया के शेयर इस साल 28 फीसदी कमजोर हुए हैं और आज 199.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है. मार्च तिमाही में कंपनी को 14 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड नेट लॉस हुआ था और इसके अगले दिन शेयर 9 फीसदी टूट गए. इसमें निवेश को लेकर ब्रोकरेज हाउस का मिला-जुला रुख है. आईसीआईसीआई ने इसे रिड्यूस की रेटिंग दी है और 235 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है. वहीं एमकाय ग्लोबल ने इस स्टॉक को 254 रुपये के टारगेट प्राइस के सात होल्ड रेटिंग दी है. मार्च तिमाही के नतीजे के मुताबिक झुनझुनवाला के पास कंपनी के 1.3 करोड़ शेयर हैं और रेखा झुनझुनवाला के पास 51 लाख शेयर हैं. दोनों के पास कंपनी में कुल 9.81 फीसदी हिस्सेदारी है.
(Article: Harshita Tyagi)
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)