/financial-express-hindi/media/post_banners/DnFj6YXi7MXRZlXfqUrp.jpg)
यह बात ब्लूमबर्ग इंटेलीजेंस के एक एनालिस्ट जॉर्ज फर्ग्युसन ने कही है. (Reuters)
यह बात ब्लूमबर्ग इंटेलीजेंस के एक एनालिस्ट जॉर्ज फर्ग्युसन ने कही है. (Reuters)Boeing 737 MAX: इथोपियन एयरलांइस के बोइंग मैक्स 8 प्लेन के क्रैश होने के बाद दुनिया भर की विमानन कंपनियों ने अपने बेड़े के बोइंग 737 मैक्स प्लेन्स को खड़ा कर दिया है. यानी ये प्लेन उड़ान नहीं भरेंगे. इसके साथ ही एयरलांइस ने इन प्लेन्स के खड़े होने के सप्ताह भर के अंदर वित्तीय मोर्चे पर पड़े प्रभाव का आकलन करना भी शुरू कर दिया है.
विमानन कंपनियों द्वारा इन ग्राउंडेड प्लेन्स को अपने पुराने यूज्ड एयरक्राफ्ट से रिप्लेस करने पर उन पर हर माह 2.5 लाख डॉलर यानी लगभग 1.72 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ेगा. यह बात ब्लूमबर्ग इंटेलीजेंस के एक एनालिस्ट जॉर्ज फर्ग्युसन ने कही है. इस मामले में साउथवेस्ट एयरलाइंस कंपनी पर लगभग 85 लाख डॉलर यानी 58.61 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. इसकी वजह है कि इसके बेड़े में 737 मैक्स प्लेन्स की संख्या 34 है.
पर्याप्त संख्या में भी नहीं है रिप्लेसमेंट
इसके अलावा एयरलाइंस के सामने एक संकट यह भी है कि उनके पास इतने यूज्ड या पार्क्ड प्लेन्स नहीं हैं कि वे 350 से ज्यादा ग्राउंडेड 737 MAX प्लेन्स को रिप्लेस कर सकें. लेकिन इस बात की संभावना है कि विमानन कंपनियां बोइंग पर हर्जाने के लिए दबाव बनाएं.
फर्ग्युसन का अनुमान है कि एक बोइंग की कॉस्ट कम से कम 10 करोड़ डॉलर यानी लगभग 690 करोड़ रुपये महीना बैठेगी. इसमें सॉफ्टवेयर अपडेट या अन्य जरूरी मॉडिफिकेशन शामिल नहीं हैं.
737 MAX के सॉफ्टवेयर को अपग्रेड कर रही है Boeing, मार्च अंत तक पूरा हो जाएगा काम
रेयानएयर होल्डिंग्स को लगेगा तगड़ा झटका
फर्ग्युसन के मुताबिक, Boeing 737 MAX के खड़े होने से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाली कंपनियों में एक नाम आयरिश विमानन कंपनी रेयानएयर होल्डिंग्स का होगा. इसकी वजह है कि यह उन कंपनियों में शामिल है, जिनके ऑपरेशनल प्लेन्स और इस साल डिलीवर होने वाले प्लेन्स में बड़ी संख्या 737 मैक्स की है.
स्पाइसजेट, जेट एयरवेज ने दे रखे हैं ऑर्डर
भारतीय विमानन कंपनियों में से स्पाइसजेट और जेट एयरवेज ने नए बोइंग मैक्स प्लेन्स के ऑर्डर दे रखे हैं. बोइंग द्वारा मैक्स की डिलीवरी सस्पेंड किए जाने से इन कंपनियों के लिए रिस्क पैदा हो गया है. भारत की स्पाइसजेट, वियतनाम की वियतजेट और इंडोनेशिया की लॉयन एयर उन विमानन कंपनियों में से हैं, जिनके 737 मैक्स के लिए बड़े ऑर्डर हैं.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us