scorecardresearch

विजय शेखर शर्मा की बड़ी डील, Paytm के साथ मिलकर खरीदेंगे बीमा कंपनी

कंपनी ने इस सौदे की वित्तीय जानकारी का खुलासा नहीं किया है.

कंपनी ने इस सौदे की वित्तीय जानकारी का खुलासा नहीं किया है.

author-image
FE Online
New Update
Paytm, Vijay Shekhar Sharma to acquire Raheja QBE General Insurance

QBE इंश्योरेंस आस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा बीमा समूह है. (Image: Reuters)

Paytm, Vijay Shekhar Sharma to acquire Raheja QBE General Insurance QBE इंश्योरेंस आस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा बीमा समूह है. (Image: Reuters)

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच पेटीएम (Paytm) के फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने एक बड़ी डील को अंजाम दिया है. वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के स्वामित्व वाली पेटीएम और इसके संस्थापक विजय शेखर शर्मा मिलकर निजी क्षेत्र की कंपनी रहेजा QBE जनरल इंश्योरेंस का अधिग्रहण करेंगे. कंपनी के बयान में यह जानकारी दी गई है. वक्तव्य में कहा गया है, ‘‘रहेजा QBE की 51 फीसदी हिस्सेदारी प्रिज्म जॉनसन के पास जबकि 49 हिस्सेदारी QBE आस्ट्रेलिया के पास है. पेटीएम दोनों की हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है और कंपनी की पूरी 100 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी.’’ कंपनी ने हालांकि, इस सौदे की वित्तीय जानकारी का खुलासा नहीं किया है.

नियामकीय मंजूरियां लेनी होंगी

Advertisment

इस अधिग्रहण सौदे को भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) की मंजूरी के अलावा और भी अन्य मंजूरियां लेनी होंगी. बहरहाल, प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड, जिसे पहले प्रिज्म सीमेंट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, ने एक अलग बयान जारी कर कहा है कि उसके निदेशक मंडल ने अपने जनरल इंश्योरेंस संयुक्त उद्यम, रहेजा QBE जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (RQBE) में अपनी पूरी 51 फीसदी हिस्सेदारी पेटीएम और विजय शेखर शर्मा को 290 करोड़ रुपये में बेचने को मंजूरी दी है.

रहेजा QBE ने 2009 में शुरू किया था काम

प्रिज्म जॉनसन ने नियामकीय सूचना में कहा है कि उसके निदेशक मंडल ने RQBE में 51 फीसदी पेडअप कैपिटल QORQL प्राइवेट लिमिटेड को 289.68 करोड़ रुपये में बेचने को मंजूरी दी है. QORQL प्राइवेट लिमिटेड एक प्रौद्योगिकी कंपनी है जिसकी बहुलांश हिस्सेदारी विजय शेखर शर्मा और शेष पेटीएम के पास है. रहेजा QBE ने 2009 में काम शुरू किया था. यह प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड और QBE इंश्योरेंस समूह के बीच संयुकत उद्यम है. QBE इंश्योरेंस आस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा बीमा समूह है.

Input: PTI

Paytm Vijay Shekhar Sharma