scorecardresearch

COVID-19: झुनझुनवाला, दमानी कैसे उठा रहे हैं बाजार में गिरावट का फायदा, इन शेयरों लगाया पैसा

दिग्गज निवेशकों का मानना है कि शेयर बाजार में गिरावट हमेशा निवेश के लिए नए मौके लाती है.

दिग्गज निवेशकों का मानना है कि शेयर बाजार में गिरावट हमेशा निवेश के लिए नए मौके लाती है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
COVID-19: झुनझुनवाला, दमानी कैसे उठा रहे हैं बाजार में गिरावट का फायदा, इन शेयरों लगाया पैसा

Rakesh Jhunjhunwala, RK Damani, Dolly Khanna, Ashich Kacholia, big investors where investing money in COVID-19 crisis, stock holding pattern march quarter, best stock, invest in stock market दिग्गज निवेशकों का मानना है कि शेयर बाजार में गिरावट हमेशा निवेश के लिए नए मौके लाती है.

कोरोना वायरस ने जहां पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है, वहीं शेयर बाजारों पर भी इसका असर बहुत गहरा हुआ है. मार्च तिमाही की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी में 29 और 30 फीसदी के करीब गिरावट आई है. 1 जनवरी से 31 मार्च के बीच सेंसेक्स करीब 11785 अंक टूट गया. वहीं, इस दौरान निफ्टी भी 3571 अंक टूट गया. इस दौरान बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 42 लाख करोड़ घट गया. लेकिन दिग्गज निवेशकों का मानना है कि बाजार में गिरावट हमेशा नए मौके लाती है. गिरावट में बेवजह पिछे मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर आगे अच्छी रैली दिखा सकते हैं. मार्च तिमाही में राकेश झुनझुनवाला, आरके दमानी और डॉली खन्ना जैसे निवेशकों ने भी अपने पोर्टफोलियो में ऐसे कुछ शेयर जोड़े तो कुछ घटाए हैं.

Advertisment

मार्च तिमाही: निवेशकों के साफ हो गए 42 लाख करोड़

पिछले साल 31 दिसंबर को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 1,55,53,829.04 रुपये था. जो 31 मार्च 2020 को 1,13,48,756.59 रुपये रह गया. इस लिहाज से मार्च तिमाही में कंपनियों के कुल मार्केट ​कैप में 42 लाख करोड़ की कमी आई. यानी शेयर बाजार में निवेशकों का 42 लाख करोड़ रुपये साफ हो गया. मार्च तिमाही की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी में 29 और 30 फीसदी के करीब गिरावट आई है. इस दौरान BSE 500 भी करीब 30 फीसदी टूट गया और इंडेक्स में शामिल 500 में से 470 शेयरों ने निगेटिव रिटर्न दिया. मिडकैप इंडेक्स 30 फीसदी टूटा. निफ्टी बैंक में 40 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही.

दमानी ने VST इंडस्ट्रीज के खरीदे शेयर

राधा किशन दमानी ने VST इंडस्ट्रीज में अपनी हिस्सेदारी 1.71 फीसदी बढ़ा दी है. उनके पास कंपनी के 767,823 शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 229 करोड़ रुपये है. ऐसे ही एक अन्य दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने अपोलो पाइप्स में 0.6 फीसदी, बिड़लासॉफ्ट में 0.36 फीसदी, पुष्पक में 0.19 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई तो मिर्क में 0.16 फीसदी, वैभव ग्लोबल में 0.1 फीसदी और मजेस्को में 0.2 फीसदी हिस्सेदारी घटाई है.

राकेश झुनझुनवाला एंड फैमिली

राकेश झुनझुनवाला और रेखा झुनझुनवाला ने NCC लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी मार्च तिमाही में 0.16 फीसदी कम की है. अभी उनके पास NCC लिमिटेड के कुल 62,333,266 शेयर रह गए हैं, जिनकी वैल्यू 166.7 करोड़ रुपये है. कंपनी में इनकी कुल हिस्सेदारी अब 10.22 फीसदी है.

इसी तरह झुनझुनवाला फैमिली ने टाइटन कंपनी में अपनी हिस्सेदारीर 1.16 फीसदी घटा दी है. अब उनके पास कंपनी के 49,050,970 शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 4,691.7 करोड़ रुपये रह गई है. हालांकि झुनझुनवाला फैमिली ने क्रिसिल में अपनी हिस्सेदारी 0.1 फीसदी बढ़ा दी है. अब क्रिसिल के उनके पास 3,975,000 शेयर रह गए हैं. जिनकी वैल्यू 557.3 करोड़ है.

राकेश झुनझुनवाला ने जुबिलेंट लाइफ साइंस में होल्डिंग करीब 1 फीसदी बढ़ाई तो फेडरल बैंक में हिस्सेदारी 0.18 फीसदी बढ़ाई है और बैंक के उनके पास 60,321,060 शेयर रह गए हैं, जिनकी वैल्यू 264.8 करोड़ है. Firstsource सॉल्यूशंस में उनकी हिस्सेदारी 0.72 फीसदी घटी है. वहीं ल्यूपिन में भी उन्होंने 0.02 फीसदी शेयर कम कर दिए हैं.

GMR इंफ्रा में नया निवेश

इस बीच राकेश झुनझुनवाला ने GMR इंफ्रा में नया निवेश किया है. कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.41 फीसदी है. उन्होंने कंपनी के 85,000,000 शेयर खरीदे हैं, जिनकी वैल्यू 146.2 करोड़ रुपये है. ओरिएंट सीमेंट में उन्होंने 0.05 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है. वहीं उनकी होल्डिंग वाली कुछ कंपनियों ने अभी तक शेयर बाजार को ताजा जानकारी नहीं दी है.

डॉली खन्ना

डॉली खन्ना भी शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक मानी जाती है. उन्होंने मुथूट फाइनेंस में अपनी हिस्सेदारी घटाकर पहली बार 1 फीसदी से कम कर दी है. नीलकमल लिमिअेड में भी उनकी हिस्सेदारी पहली बार घटकर 1 फीसदी से नीचे आ गई है. इसके अलावा अभी बटरफ्लाई गांधीमती अप्लाएंसेज, नोसिल और रेन इंडस्ट्रीज ने अभी तक आंकड़े नहीं जारी किए हैं.

Stock Market Rakesh Jhunjhunwala