/financial-express-hindi/media/post_banners/sTWPJIIY7SMntVd4210s.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/9tEg9aqaShtfKJnOjY7y.jpg)
Domestic Airlines: कोरोना संकट से जूझ रही घरेलू विमानन कंपनियों को सरकार की ओर से बड़ी राहत मिली है. सरकार ने घरेलू विमानन कंपनियों को 60 फीसदी घक्षमता के साथ उड़ान संचालित करने की अनुमति दे दी है. इससे पहले 26 जून को उन्हें 45 फीसदी उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी गई थी. बता दें कि लॉकडाउन के कारण करीब 2 महीने तक देश में घरेलू उड़ानों पर प्रतिबंध रहा था, जिससे इस सेक्टर को अच्छा खासा नुकसान हुआ.
शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा तेजी
फिलहाल कैपेसिटी बढ़ाने की मंजूरी मिलने के बाद आज एविएशन स्टॉक में तेजी देखने को मिली. इंटरग्लोब एविएशन और स्पाइस जेट दोनों ही कंपनियों के शेयरों में आज 4.5 फीसदी तक की तेजी दर्ज हुई. अभी इंटरग्लोबल एविएशन का शेयर करीब 2.66 फीसदी बढ़कर 1,281.10 रुपये पर और स्पाइस जेट का शेयर 3.24 फीसदी बढ़कर 52.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
25 मई से देश में घरेलू उड़ानें शुरू
इसके पहले नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 25 मई से देश में घरेलू उड़ानें शुरू करने की अनुमति दी थी. लेकिन उन्हें केवल 33 फीसदी उड़ानें ही ऑपरेट करने की इजाजत दी गई थी. 26 जून के अपने पिछले आदेश को संशोधित करते हुए मंत्रालय ने बुधवार को एक आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया है कि 45 फीसदी की जगह 60 फीसदी फ्लाइट्स शुरु करने की अनुमति दे दी गई है. 25 मई से देश में घरेलू उड़ानों के फिर से शुरू होने के बाद उनमें औसत ऑक्यूपेंसी रेट केवल 50 से 60 फीसदी है.
नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 23 मार्च से बंद
देश में नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 23 मार्च से ही बंद हैं. हालांकि वंदे भारत मिशन के तहत मई से विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन किया जा रहा है. साथ ही द्विपक्षीय एयर बबल करार के तहत भी कुछ उड़ानें ऑपरेट की जा रही हैं. अनलॉक 4 में इकोनॉमिक एक्टिविटी के रिवाइवल और आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए, एविएशन मंत्रालय का यह फैसला एयरलाइंस कंपनियों के राहत भरा होने वाला है.