scorecardresearch

'The Big Bull' में दिखेगी 4000 करोड़ के घोटाले की कहानी, शेयर बाजार में डूब गए थे करोड़ों

'The Big Bull', Biggest Stock Market Scam: शेयर बाजार के सबसे बड़े घोटाले की कहानी

'The Big Bull', Biggest Stock Market Scam: शेयर बाजार के सबसे बड़े घोटाले की कहानी

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Harshad Mehta,the big bull,Harshad Mehta Stock Market Scam,Harshad Mehta Scam,the big bull movieStock Market,the big bull imdb,the big bull release date hotstar,the big bull review,the big bull hotstar,the big bull poster,harshad mehta net worth,harshad mehta death reason,harshad mehta wiki,harshad mehta quotes,the big bull abishek bachchan,abhishek bachchan,Ileana D'Cruz

Harshad Mehta Stock Market Scam: शेयर बाजार के सबसे बड़े घोटाले की कहानी

biggest stock market scam, the big bull movie, harshad mehta scam, abhishek bachchan, ajay devgan, bollywood movie, stock market, famous scam in India, who was harshad mehta, do you know harshad mehta scam, हर्षद मेहता घोटाला, शेयर बाजार घोटाला Biggest Stock Market Scam: शेयर बाजार के सबसे बड़े घोटाले की कहानी

Harshad Mehta Scam, Big Bull of the Stock Market: अगर आप शेयर बाजार के बारे में जानकारी रखते हैं तो उम्मीद है कि हर्षद मेहता का नाम सुना होगा. असल में हर्षद मेहता वह नाम है जो शेयर बाजार के बड़े घोटाले में शामिल रहा है. ब्रोकर हर्षद मेहता के घोटाले के चलते 1990 के दशक में देश का वित्तीय बाजार बुरी तरह से हिल गया था और लाखों लोगों के पैसे भी डूब गए. अब इसी घोटाले को लेकर एक फिल्म बनी है, जिसका नाम है द बिग बुल. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन शेयर ब्रोकर हर्षद मेहता का किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म हर्षद मेहता के जीवन और उनके द्वारा किए गए वित्तीय अपराधों पर आधारित है. इस फिल्म में 1990 और 2000 के बीच हुईं शेयर बाजार की वास्तविक घटनाएं दिखाई जाएंगी.

'बिग बुल' हर्षद मेहता

हर्षद मेहता 'बिग बुल' कहा जाता था क्‍योंकि उसने स्‍टॉक मार्केट में बुल रन शुरू किया था. हर्षद मेहता ने 1980-90 के दशक में स्टॉक मार्केट की दिशा ही बदल डाली थी. लेकिन बाद में हर्षद मेहता ने करीब 4000 करोड़ का घोटाला किया और इसकी वजह से तमाम शेयर होल्डर्स के सपने टूट गए. इस घोटाले के लिए बाद में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने उसे दोषी पाते हुए 5 साल की सजा और 25000 रुपये का जुर्माना किया था. मेहता थाणे जेल में बंद था. वहीं, 31 दिसंबर 2001 को 47 की उम्र में मौत हो गई थी.

Advertisment

85 करोड़ में बनी है फिल्म

इसी कहानी पर द बिग बुल नाम से फिल्म बनकर तैयार है. इसमें अभिषेक बच्चन और इलियाना डीक्रूज ने मुख्य भमिका निभाई है. इसके अलावा राम कपूर, निकिता दत्ता और लेखा प्रजापति भी फिल्म में हैं. यह फिल्म अजय देवगन फिल्म्स के बैनर तले बनी है. अजय देवगन ने फिल्म में मुख्य प्रोड्यूसर भी हैं. इस फिल्म को बनने और इसके प्रचार आदि में कुल 85 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान लगाया गया है. इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर दिखाया जाएगा.

कौन है हर्षद मेहता ?

हर्षद मेहता का जन्म गुजरात के राजकोट में एक छोटे से बिजनेसमैन फैमिली में पैदा हुआ था. हर्षद मेहता ने मुंबई के होली क्रॉस बेरोन बाजार सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की. उसने लाजपत राय कॉलेज से बी.कॉम की पढ़ाई की. हर्षद ने पहली नौकरी न्यू इंडिया अश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में बतौर सेल्स पर्सन की और वहीं दौर था, जब उसकी रूचि शेयर बाजार में हुई. हर्षद मेहता ने स्टॉक मार्केट के हर पैंतरे सीखे और 1984 में खुद की ग्रो मोर रीसर्स एंड असेट मैनेजमेंट नाम की कंपनी शुरू की. उसने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में बतौर ब्रोकर मेंबरशिप ली.

जानें क्या था वह घोटाला

हर्षद मेहता के एसीसी यानी एसोसिएटेड सीमेंट कंपनी में पैसा लगाने के बाद एसीसी के भाग्य ही बदल गए. एसीसी का जो शेयर 200 रुपये का था उसकी कीमत कुछ ही समय में 9000 रुपये हो गई. 1990 तक हर्षद मेहता का नाम हर निवेशक की जुबान पर आ गया. हर्षद मेहता के महंगे घर और महंगी गाड़ियों के शौक ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया. लेकिन सवाल उठा कि आखिर हर्षद मेहता इतना पैसा कहां से ला रहा है?

1992 में हर्षद मेहता के घोटाले का पर्दाफाश हुआ. पता चला कि हर्षद मेहता बैंक से एक 15 दिन का लोन लेता था और उसे स्टॉक मार्केट में लगा देता था. साथ ही 15 दिन के भीतर वो बैंक को मुनाफे के साथ पैसा लौटा देता था. हर्षद मेहता एक बैंक से फेक बीआर बनावाता जिसके बाद उसे दूसरे बैंक से भी आराम से पैसा मिल जाता था. हालांकि इसका खुलासा होने के बाद सभी बैंक ने उससे अपने पैसे वापस मागने शुरू कर दिए. मेहता पर 72 चार्ज लगाए गए और लगभग सिविल केस फाइल हुए.