scorecardresearch

Bikaji Foods IPO: बीकाजी फूड्स का इश्यू अंतिम दिन 26 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब, OFS के तहत बेचे जाने हैं 881.22 करोड़ के शेयर

5 नंवबर को जारी किये गए इन आईपीओ के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन था.

5 नंवबर को जारी किये गए इन आईपीओ के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन था.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Bikaji Foods, IPO, Issue, subscribed, 26 times, last day, 881.22 crore shares, OFS

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए निर्धारित कोटा को 80.63 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

Bikaji Foods IPO: बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के आईपीओ के लिए आखिरी दिन तक कुल 26.67 गुना अधिक बोली लगाई गई. इसके साथ बीकाजी फूड्स के आईपीओ आज सब्सक्राइब के लिए बंद हो गए हैं. 5 नंवबर को जारी किये गए आईपीओ के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन था. इन IPO के जरिए कंपनी ने अपने 2,06,36,790 शेयर्स को बिक्री के लिए रखा था, जिसके बदले में उसे 55,04,00,900 बोली मिली है. कंपनी ने इन इश्यू के लिए 285 से 300 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था.

कल मनाई जाएगी गुरु नानक जयंती, देशभर के गुरुद्वारों में गुरु परब पर विशेष आयोजन

Advertisment

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए निर्धारित कोटा को 80.63 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी को 7.10 गुना और रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (NII) को 4.77 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं एंप्लॉयी कोटे में कंपनी को 4.38 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है.

IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल हैं

बीकाजी फूड्स के IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. मौजूदा शेयर होल्डर्स व प्रमोटर्स ने इसके तहत करीब 881.22 करोड़ के शेयर्स को बिक्री के लिए रखा था. इसका मतलब है कि कंपनी को इस IPO से कोई रकम नहीं मिलेगी, बल्कि यह राशि सभी प्रमोटर्स और मौजूदा शेयर होल्डर्स के खातों में जमा होगी.

16 नवंबर को होगा शेयर्स का अलॉटमेंट

कंपनी की ओर से 16 नवंबर से शेयर्स का अलॉटमेंट शुरू किया जा सकता है. एक्सिस कैपिटल, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज, जेएम फाइनेंशियल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और कोटक महिंद्रा कैपिटल इस ऑफर के मैनेजर हैं.

11 नवंबर को देश को मिलेगी 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस! इस रूट पर शुरू होगी सर्विस

बीकाजी कंपनी क्या है

बीकाजी फूड्स देश की तीसरी सबसे बड़ी पारंपरिक स्नैक बनाने वाली कंपनी है. कंपनी भुजिया, नमकीन, पैकेज्ड स्वीट्स, पापड़ और वेस्टर्न स्नैक्स समेत कई कैटगरी के उत्पाद का निर्माण करती है. बीकाजी सालाना 29,380 टन बीकानेरी भुजिया के उत्पादन के साथ ही पैकेज्ड 'रसगुल्ला', 'सोन पापड़ी' और 'गुलाब जामुन' का बड़े पैमाने पर उत्पादन करती है.

Investments Ipos Ipo