scorecardresearch

Bikaji Foods International Listing: बीकाजी फूड्स के निवेशकों को लिस्टिंग पर 7% मुनाफा, शेयर में बने रहें या बेच दें? एक्सपर्ट्स की राय

Bikaji Foods IPO: BSE पर बीकाजी फूड्स के शेयरों की शुरुआत आज 321 रुपये पर हुई. इसका मतलब है कि निवेशकों को अपर प्राइस बैंड के हिसाब से प्रत्येक शेयर पर 21 रुपये का मुनाफा हुआ है.

Bikaji Foods IPO: BSE पर बीकाजी फूड्स के शेयरों की शुरुआत आज 321 रुपये पर हुई. इसका मतलब है कि निवेशकों को अपर प्राइस बैंड के हिसाब से प्रत्येक शेयर पर 21 रुपये का मुनाफा हुआ है.

author-image
Shubham Thakur
एडिट
New Update
Bikaji Foods

बीकाजी फूड्स (Bikaji Foods International) के शेयर आज 7 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं.

Bikaji Foods International IPO Listing: स्‍नैक्‍स कंपनी बीकाजी फूड्स (Bikaji Foods International) के शेयर आज 7 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं. BSE पर बीकाजी फूड्स के शेयरों की शुरुआत 321 रुपये पर हुई. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में यह 322.80 रुपये पर लिस्ट हुआ है. इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 285-300 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. इसका मतलब है कि निवेशकों को अपर प्राइस बैंड के हिसाब से प्रत्येक शेयर पर 21 रुपये का मुनाफा हुआ है. 811 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 3 नवंबर से 7 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था.

Medanta brand-owner Listing: ग्लोबल हेल्थ की बाजार में दमदार एंट्री, निवेशकों को लिस्टिंग पर मिला 19% रिटर्न

निवेशकों ने दिखाई थी दिलचस्पी

Advertisment

इस आईपीओ को इंस्टीट्यूशनल और साथ ही रिटेल इन्वेस्टर्स से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. यह आईपीओ इश्यू के अंतिम दिन 26 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था. इस IPO के जरिए कंपनी ने अपने 2,06,36,790 शेयर्स को बिक्री के लिए रखा था, जिसके बदले में उसे 55,04,00,900 बोली मिली है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स की कैटेगरी को लगभग 81 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स और रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स के कोटे को सात गुना और 4.69 गुना सब्सक्राइब किया गया था. बीकाजी फूड्स का IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर था. मौजूदा शेयर होल्डर्स व प्रमोटर्स ने इसके तहत करीब 881.22 करोड़ के शेयर्स को बिक्री के लिए रखा था. इसका मतलब है कि कंपनी को इस IPO से कोई रकम नहीं मिलेगी, बल्कि यह राशि सभी प्रमोटर्स और मौजूदा शेयर होल्डर्स के खातों में जमा होगी.

Stock Market Live: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 100 अंक टूटा, निफ्टी 18,379 पर

शेयर में बने रहें या बेच दें?

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ ने कहा, बीकाजी फूड्स ने 322.80 रुपये पर शुरुआत की है, जो कि इसके इश्यू प्राइस से 7% अधिक है. इस इश्यू को इंस्टीट्यूशनल और रिटेल इन्वेस्टर्स से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. फिर भी, कंपनी का मार्जिन घट रहा है और 95.2 का पी/ई वैल्यूएशन महंगा लग रहा है. इसलिए, केवल अग्रेसिव इन्वेस्टर्स ही लॉन्ग टर्म के लिए इस स्टॉक पर बने रह सकते हैं. लिस्टिंग गेन के लिए अप्लाई करने वाले लोग 310 रुपये का स्टॉप लॉस बनाए रख सकते हैं.

कंपनी के बारे में

बीकाजी फूड्स देश की तीसरी सबसे बड़ी पारंपरिक स्नैक बनाने वाली कंपनी है. कंपनी भुजिया, नमकीन, पैकेज्ड स्वीट्स, पापड़ और वेस्टर्न स्नैक्स समेत कई कैटगरी के उत्पाद का निर्माण करती है. बीकाजी सालाना 29,380 टन बीकानेरी भुजिया के उत्पादन के साथ ही पैकेज्ड ‘रसगुल्ला’, ‘सोन पापड़ी’ और ‘गुलाब जामुन’ का बड़े पैमाने पर उत्पादन करती है.

Stock Market Ipos Ipo