/financial-express-hindi/media/post_banners/RYzgXgCQtw5uG2jfu5RF.jpg)
एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी की कंपनी अडानी विल्मर लिमिटेड अपने फूड बिजनेस को बढ़ाने की तैयारी में है. (फोटो-इंडियन एक्सप्रेस)
Adani Wilmar: एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी की कंपनी अडानी विल्मर लिमिटेड (Adani Wilmar) अपने फूड बिजनेस (Food Business) को बढ़ाने की तैयारी में है. इसके लिए कंपनी देश और विदेश में नए अधिग्रहण की योजना बना रही है. कंपनी अधिग्रहण के ज़रिए अपने फूड बिजनेस को दोगुना करना चाहती है. बता दें कि हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी अपने कंज्यूमर गुड्स बिजनेस को लॉन्च करने की घोषणा की है. ऐसे में अंबानी और अडानी दोनों ही बड़े बिजनेसमैन देश के फूड कारोबार में अपना पैर जमाना चाहते हैं.
IT सेक्टर में Wipro का दिखेगा दम! TCS और Infosys के बदले इस शेयर पर ब्रोकरेज क्यों है लट्टू
कंपनी का बयान
अडानी विल्मर के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर अंगशु मलिक ने बुधवार को एक इंटरव्यू में कहा, "हम अपने कंज्यूमर गुड्स की पहुंच को बढ़ावा देने के लिए मुख्य खाद्य पदार्थों और डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों के अधिग्रहण पर विचार कर रहे हैं." उन्होंने आगे कहा, "मार्च तक कुछ अधिग्रहणों के पूरा होने की उम्मीद है."
तीन गुना से अधिक बढ़े अडानी विल्मर के शेयर
मलिक ने कहा कि कंपनी ने अडानी विल्मर के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) से 5 अरब रुपये (6.29 करोड़ डॉलर) हासिल किए हैं. उन्होंने कहा कि अतिरिक्त धन आंतरिक स्रोतों से आएगा और अप्रैल से शुरू होने वाले अगले वर्ष के लिए प्लान्ड कैपिटल एक्सपेंडिचर 30 अरब रुपये होंगे. फरवरी में 48.6 करोड़ डॉलर की शुरुआत के बाद से फूड कंपनी के शेयर तीन गुना से अधिक बढ़े हैं. बता दें कि अडानी विल्मर ने हाल ही में मैककॉर्मिक स्विट्जरलैंड (McCormick Switzerland) से कोहिनूर कुकिंग ब्रांड (Kohinoor cooking brand) सहित कई ब्रांड हासिल किए हैं. इस अधिग्रहण ने अडानी विल्मर को कोहिनूर के बासमती चावल और भारत में रेडी-टू-कुक, रेडी-टू-ईट करी और भोजन पर विशेष अधिकार दिया है.
(Input- Bloomberg)