scorecardresearch

Adani vs Buffett: बफेट के मुकाबले ढाई गुना तेज बढ़ी अडानी की दौलत, टॉप 5 में आने के निए नेटवर्थ में इतना रह गया गैप

Adani vs Buffett: इस साल बफेट के मुकाबले अडाणी की संपत्ति करीब ढाई गुना अधिक तेजी से बढ़ी और अब दोनों के बीच गैप बहुत कम रह गया है.

Adani vs Buffett: इस साल बफेट के मुकाबले अडाणी की संपत्ति करीब ढाई गुना अधिक तेजी से बढ़ी और अब दोनों के बीच गैप बहुत कम रह गया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Billionaire Gautam Adani richer than Google founder know here much more money he needs to beat Warren Buffett only other rich gains this year in top 10

लिस्टेड कंपनियों के शेयरों की तेजी ने गौतम अडाणी की संपत्ति में तेजी से इजाफा किया. (Image- Reuters)

Adani vs Buffett: दिग्गज कारोबारी गौतम अडाणी (Gautam Adani) की संपत्ति में इस साल बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है और उन्होंने गूगल के फाउंडर्स लैरी पेज व सर्जी बिन को पछाड़ दिया. अडाणी इस समय 11.8 हजार करोड़ डॉलर (9 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ दुनिया के छठे सबसे अमीर शख्स हैं. दुनिया भर के सबसे अमीर 500 लोगों की सूची ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के टॉप 10 में सिर्फ दो ही अमीरों की संपत्ति में इस साल इजाफा हुआ है, गौतम अडाणी और वॉरेन बफेट (Warren Buffett). इसमें भी अगर इस साल की बात करें तो अडाणी की संपत्ति इस साल बफेट के मुकाबले करीब ढाई गुना बढ़ी.

दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट 12.7 हजार करोड़ डॉलर (9.68 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ दुनिया के पांचवे सबसे अमीर हैं. बफेट से अब अडाणी महज 900 करोड़ डॉलर (68.6 हजार करोड़ रुपये) पीछे हैं. बफेट की संपत्ति इस साल 2022 में 1760 करोड़ डॉलर (1.34 लाख करोड़ रुपये) बड़ी जबकि अडाणी की संपत्ति 4110 करोड़ डॉलर (3.13 लाख करोड़ रुपये) बढ़ी. दुनिया के सबसे अमीर शख्स 25.1 हजार करोड़ डॉलर (19.14 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ टेस्ला के मालिक एलन मस्क हैं यानी कि अडाणी मस्क से करीब 13.3 हजार करोड़ डॉलर (10.14 लाख करोड़ रुपये) पीछे हैं.

Advertisment

Infosys Q4FY22: नतीजों से पहले इंफोसिस का शेयर मजबूत, ब्रोकरेज- 20% बढ़ सकता है मुनाफा, जेफरीज ने दी Buy रेटिंग

Adani Group के शेयरों ने बढ़ाई अडाणी की संपत्ति

गौतम अडाणी का कारोबार क्लीन एनर्जी, एयरपोर्ट्स और पॉवर प्लांट्स में फैला हुआ है और लिस्टेड कंपनियों के शेयरों की तेजी ने उनकी संपत्ति में इजाफा किया. कई कंपनियों के भाव तो इस साल दोगुना बढ़ गए. घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई पर अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर इस साल 111.21 फीसदी की तेजी के साथ आज 2,842.05 रुपये, अडाणी एंटरप्राइजेज 27.15 फीसदी की तेजी के साथ 2,181.15 रुपये, अडाणी टोटल गैस 42.60 फीसदी की तेजी के साथ 2,488.00 रुपये, अडाणी पॉवर 117.47 फीसदी की तेजी के साथ 220.30 रुपये, अदाणी ट्रांसमिशन 56.30 फीसदी की तेजी के साथ 2,695.95 रुपये और अडाणी विल्मर 131.20 फीसदी की तेजी के साथ 613.15 रुपये के भाव पर पहुंच गए.

Employee Benefit Scheme: कर्मचारियों के लिए कितने फायदेमंद हैं ESOP? क्या हैं इनसे जुड़े रिस्क और रिटर्न?

मुकेश अंबानी टॉप 10 से बाहर

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक रिलायंस (Reliance) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दुनिया के टॉप 10 अमीरों में भी नहीं है. अंबानी की संपत्ति 9520 करोड़ डॉलर (7.26 लाख करोड़ रुपये) आंकी गई है और वह इन अमीरों की सूची में 11वें स्थान पर हैं. अंबानी की संपत्ति इस साल महज 525 करोड़ डॉलर (40 हजार करोड़ रुपये) बढ़ी है जोकि अडाणी की संपत्ति में इस साल बढ़ोतरी के मुकाबले करीब आठ गुना कम है.

Warren Buffett Adani Group Gautam Adani