/financial-express-hindi/media/post_banners/jBLUB5hgw0PWVaFeDnrh.jpg)
Billionaires Wealth: इस साल भारत में अडानी ग्रुप के हेड गौतम अडानी की दौलत में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है.
Billionaires Wealth: भारत में भले ही मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) सबसे अमीर अरबपति कारोबारी हैं, लेकिन इस साल अडानी ग्रुप के हेड गौतम अडानी की दौलत में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स पर मिली जानकारी के अनुसार, गौतम अडानी की दौलत में इस साल अबतक 1,910 करोड़ डॉलर यानी करीब 1.43 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. बता दें कि इस साल अडानी ग्रुप कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी रही, जिससे गौतम अडानी की दौलत बढ़ी है. वैसे दुनिया के अमीरों की बात करें तो टेस्ला के एलन मस्क की दौलत में सबसे ज्यादा 9530 करोड़ डॉलर यानी 7.15 लाख करोड़ बढ़ोत्तरी हुई है.
भारत में सबसे ज्यादा बढ़ी इनकी दौलत
1. गौतम अडानी, अडानी ग्रुप
इजाफा: 1910 करोड़ डॉलर यानी 1.43 लाख करोड़
कुल दौलत: 3040 करोड़ डॉलर यानी 2.28 लाख करोड़
2. मुकेश अंबानी, RIL
इजाफा: 1640 करोड़ डॉलर यानी 1.23 लाख करोड़
कुल दौलत: 7500 करोड़ डॉलर यानी 5.63 लाख करोड़
3. सायरस पूनावाला, सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया
इजाफा: 596 करोड़ डॉलर यानी 44700 करोड़
कुल दौलत: 1470 करोड़ डॉलर यानी 1.10 लाख करोड़
4. शिव नाडर, HCL Tech
इजाफा: 489 करोड़ डॉलर यानी 36675 करोड़
कुल दौलत: 2060 करोड़ डॉलर यानी 1.55 लाख करोड़
5. अजीम प्रेमजी, विप्रो के पूर्व चेयरमैन
इजाफा: 441 करोड़ डॉलर यानी 33075 करोड़
कुल दौलत: 2270 करोड़ डॉलर यानी 1.70 लाख करोड़
6. आरके दमानी, D-Mart
इजाफा: 312 करोड़ डॉलर यानी 23400 करोड़
कुल दौलत: 1280 करोड़ डॉलर यानी 1 लाख करोड़
दुनिया के अमीरों में किसकी कितनी बढ़ी दौलत
- दुनिया के अमीरों की बात करें तो टेस्ला के एलन मस्क की संपत्ति में सबसे ज्यादा 9530 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है. उनकी कुल दौलत 12300 करोड़ डॉलर है और वह अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
- अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस की संपत्ति में 6870 करोड़ डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है और उनकी कुल दौलत 18400 करोड़ डॉलर हो गई है. वह अमीरों की सूची में पहले नंबर पर हैं.
- चीन की दौलत में इस साल अबतक 5700 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है. उनकी कुल दौलत 6390 करोड़ डॉलर है. वह नांगफू स्प्रिंग के हेड हैं. अमीरों की लिसट में वह 17वें नंबर पर हैं.
- फेसबुक के सीईओ मार्क जुगरबर्ग की संपत्ति में 2500 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है. वह 10300 करोड़ डॉलर संपत्ति के साथ अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.
- सबसे ज्यादा दौलत में बढ़ोत्तरी के मामले में मैकेंजी स्कॉट 5वें नंबर पर हैं. उनकी दौलत में 2280 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है. उनकी कुल दौलत 5990 करोड़ डॉलर है और वह अमीरों की लिस्ट में 18 वें नंबर पर हैं.
इस साल अडानी ग्रुप की कंपनियों में रही तेजी
इस साल अडानी ग्रुप की कंपनियों में जोरदार तेजी रही है. अडानी ग्रीन के शेयरों ने 582 फीसदी की तेजी दिखाई है. वहीं, अडानी गैस और अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 112 फीसदी और 86 फीसदी मजबूत हुए हैं. अडानी ट्रांसमिशन में 40 फीसदी और अदानी पोर्ट्स में 4 फीसदी की तेजी रही है. हालांकि, अडानी पावर के शेयर में इस साल 35 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए. गौतम अडानी का कारोबारी साम्राज्य पोर्ट, हवाई अड्डा, एनर्जी, लॉजिस्टिक्स, एग्रो बिजनेस, रियल एस्टेट, रक्षा और फाइनेंशियन सर्विसेज में है.