/financial-express-hindi/media/post_banners/BUlCXxoPZ77z3E8B8XEp.jpg)
अगर अंबानी बूट्स की बिड को खरीद लेते हैं तो भारत से बाहर यह उनकी सबसे बड़ी डील होगी. (Image- Bloomberg)
ब्रिटेन की फार्मेसी चेन बूट्स (Boots) के लिए दिग्गज भारतीय कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और ब्रिटिश अरबपति इस्सा ब्रदर्स (Issa brothers) के बीच निर्णायक प्रतिस्पर्धा हो रही है. पहले राउंड में Issa brothers ने सबसे अधिक बोली लगाई है. यह बिड अगले हफ्ते पूरी होने वाली है और मुकेश अंबानी भी इस डील के लिए कोशिशें कर रहे हैं. अंबानी ने बूट्स के लिए अमेरिका की बाइआउट फर्म अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट इंक से हाथ मिलाया है और अगर अंबानी इस बिड को जीत जाते हैं तो भारत से बाहर यह उनकी सबसे बड़ी डील होगी.
होम लोन की EMI बढ़ने की चिंता? ब्याज का बोझ घटाने के लिए आजमा सकते हैं ये तरीके
Issa Brothers ने कई कंपनियों का किया टेकओवर
इस्सा ब्रदर्स ने बूट्स के लिए अब तक सबसे बड़ी बोली लगाई है. पिछले कुछ वर्षों से उन्होंने अधिग्रहण की गतिविधियों पर अधिक फोकस किया है. हाल ही में उन्होंने ब्रिटेन के सुपरमार्केट ऑपरेटर Asda Group Ltd और फास्ट फूड रेस्टोरेंट्स चेन Leon का अधिग्रहण किया है. इन अधिग्रहण के चलते इस्सा ब्रदर्स की मुख्य कंपनी ईजी ग्रुप अब वैश्विक गैस स्टेशन और डिपार्टमेंटल स्टोर की बड़ी चेन बन चुकी है.अब Issa Brothers ने बूट्स को खरीदने के लिए टीडीआर कैपिटल से हाथ मिलाया है.
Aadhaar से लिंक हो सकता है वोटर कार्ड, जानिए क्या है सरकार की योजना
खरीदने के बाद फिर होगी कसरत
बूट्स खुदरा फार्मेसी वालग्रीन्स बू्ट्स अलायंस की इंटरनेशनल इकाई है.बूट्स की कीमत वालग्रीन्स 700 करोड़ पौंड (850 करोड़ डॉलर) लगा रही है लेकिन बिडर्स इसकी कीमत 500 करोड़ पौंड लगा रहे हैं. हालांकि इसके आसार दिख रहे हैं कि बूट्स के लिए बोली और बढ़े. बूट्स के यूनाइटेड किंगडम (यूके) में 2200 से अधिक स्टोर हैं जिसमें से अधिकतर को फिर से मेकओवर करने की जरूरत है. इसके अलावा हालिया वर्षों सुस्त मांग के चलते बूट्स को अब ग्राहकों के बदलती आदतों के मुताबिक अपने कारोबार में भी अहम बदलाव करने होंगे.
(इनपुट: ब्लूमबर्ग)