scorecardresearch

Stocks to Watch : आज Biocon, Yes Bank, Escorts Kubota, Federal Bank, Cochin Shipyard समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Watch, Stocks in News, Stocks in Action, Stocks in Focus

Trending Stocks Today : उतार चढ़ाव वाले बाजार में आज 18 सितंबर 2025 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today : आज 18 सितंबर 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Biocon, Yes Bank, Escorts Kubota, Mangalam Organics, Dixon Tech, Federal Bank, Bandhan Bank, Cochin Shipyard, Lodha Developers,  Central Bank of India, Poonawalla Fincorp, Landmark Cars, Indosolar, Bombay Dyeing, Aavas Financiers शामिल हैं.

Biocon

कंपनी की सहायक कंपनी बॉयोकॉन बॉयोलॉजिक्स ने बताया कि यूएस FDA ने 2 दवाओं को मंजूरी दी है, जिनमें शामिल हैं : Bosaya 60 mg/mL इंजेक्शन (हड्डी में लगने वाला, एक बार इस्तेमाल होने वाला सिरिंज) और Aukelso 120 mg/1.7 mL इंजेक्शन (हड्डी में लगने वाला, एक बार इस्तेमाल होने वाली शीशी). ये दवाएं असली दवाओं Prolia और Xgeva की बॉयोसिमिलर हैं. 

Central Bank of India

Advertisment

सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के बोर्ड ने मंजूरी दी है कि वह अपनी सहायक कंपनी सेंट होम बैंक फाइनेंस में 64.40 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. यह 100 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू का हिस्सा है.

Escorts Kubota

कंपनी ने नया PRO588i-G कॉम्बाइन हार्वेस्टर (फसल काटने की मशीन) लॉन्च किया है, जो पंजाब और हरियाणा में बिकेगा.

Mangalam Organics

बोर्ड ने येस बैंक से 50 करोड़ रुपये का लोन लिया है. इसमें 48 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल, 2 करोड़ फॉरवर्ड कवर लिमिट शामिल हैं. पहले 60 करोड़ रुपये के NCD का प्लान रद्द कर दिया गया है.

Dixon Technologies

कंपनी कुंशान क्यू टेक माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स में 51 फीसदी हिस्सेदारी (20,867,924 शेयर) खरीदेगी. इसकी डील 553 करोड़ रुपये की है. यह कंपनी मोबाइल फोन, IoT और गाड़ियों के लिए कैमरा और फिंगरप्रिंट मॉड्यूल बनाती है.

Federal Bank

फेडरल बैंक ने येस बैंक के 16.62 करोड़ शेयर बेचे हैं. 21.5 रुपये प्रति शेयर में बिकवाली की है. जबकि सुमिटोमो मितसुई बैंकिंग कॉरपोरेशन इन शेयरों का खरीदार है. कुल डील 357.48 करोड़ रुपये की है. 

Bandhan Bank

बंधन बैंक ने येस बैंक के 15.39 करोड़ शेयर बेचे हैं, जिनकी बिकवाली 21.5 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से की. जबकि सुमिटोमो मितसुई बैंकिंग कॉरपोरेशन इन शेयरों का खरीदार है. कुल डील 330.96 करोड़ रुपये की है. 

Cochin Shipyard

कोचिन शिपयार्ड ने ONGC के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. इसमें उनकी एक जैक-अप रिग (तेल/गैस ड्रिलिंग मशीन) की बड़ी मरम्मत होगी. कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू करीब 200 करोड़ रुपये की है. इसके लिए 12 महीनों का समय है.

Lodha Developers

कंपनी ने बताया कि राजेंद्र लोढ़ा ने 17 अगस्त 2025 को अपने सभी पदों से इस्तीफा दिया था.
अब कंपनी ने उनकी जिम्मेदारियों से जुड़े कामों की स्वतंत्र बाहरी ऑडिट फर्म से जांच करवाई.
फर्म की सिफारिशें तुरंत लागू की जा रही हैं. मामला अब आगे की जांच के लिए संबंधित अधिकारियों को भेजा जाएगा.

stocks in news Stocks in Focus Today Stocks In Focus