/financial-express-hindi/media/post_banners/tPBGzOVJ7H8inESreTKF.jpg)
बिड़ला कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2019-20 में अपना अब तक का सबसे ज्यादा एबीटिडा (EBITDA) और नकद लाभ दर्ज किया है. ये दोनों क्रमशः 1,421 करोड़ रुपये और 1,033 करोड़ रुपये रहे. कंपनी के EBITDA में पिछले साल से 38 फीसदी और नकद लाभ में 57 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. कंपनी का 2019-20 में शुद्ध लाभ पिछले वर्ष की तुलना में 98 फीसदी बढ़कर 505 करोड़ रुपये रहा.
मार्च तिमाही में बिड़ला कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 195 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया. यह पिछले साल से 51.9 फीसदी अधिक है. तिमाही में कंपनी की कुल आय 1,718 करोड़ रुपये रही, जो सालाना आधार पर 9.4 फीसदी कम है. मार्च तिमाही में कंपनी का प्रति टन EBITDA सालाना 31 फीसदी बढ़कर 1045 रुपये हो गया.
बिक्री कम होने के बावजूद मार्च तिमाही के लिए रिएलाइजेशन सालाना आधार पर 3.9 फीसदी बढ़कर 4,795 रुपये प्रति टन हो गई. पूरे वित्त वर्ष के लिए रिएलाइजेशन 4,811 रुपये प्रति टन की दर से दर्ज की गई है, जो 5.7 फीसदी का इजाफा है. वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी की कुल आय 7,001 करोड़ रुपये रही. यह बीते वर्ष की तुलना में 5.6 फीसदी अधिक है.
मार्च तिमाही में बिक्री 13% घटी
मार्च तिमाही के लिए कंपनी का क्षमता उपयोग पिछले वर्ष के 98 फीसदी के मुकाबले कम होकर 93 फीसदी पर आ गया. इसकी वजह से बिक्री भी सालाना आधार पर 13 फीसदी घटकर 3.3 मिलियन टन हो गई. मार्च के अंत में कंपनी का सकल ऋण एक साल पहले के 4,049 करोड़ रुपये के मुकाबले 4,226 करोड़ रुपये था.
200 से ज्यादा शहरों में शुरू हुई JioMart की सर्विस, प्रॉडक्ट्स पर 50% तक की मिल रही छूट
7.50 रु/शेयर का देगी लाभांश
कंपनी के बोर्ड ने 2019-20 वित्त वर्ष के लिए शेयरधारकों को 7.50 रुपये प्रति शेयर के लाभांश का भुगतान करने का फैसला किया है. देश में प्रचलित प्रतिकूल कारोबारी माहौल को देखते हुए बोर्ड ने गैर-कार्यकारी निदेशकों को कमीशन के रूप में 1 रुपये की टोकन राशि देने का फैसला किया है.