/financial-express-hindi/media/post_banners/ZAiFbbbh6Y2FnxQTnFqT.jpg)
Image: Reuters
Image: Reutersपिछले लगभग 15 महीनों में पहली बार बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमतें 10000 डॉलर पर पहुंच गई हैं. ब्लूमबर्ग टर्मिनल पर उपलब्ध बिटस्टांप द्वारा कंपाइल की गई कीमतों के मुताबिक, बिटकॉइन लगभग 5 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज कर लगभग 10500 डॉलर पर पहुंच गया है. लंदन की ब्लॉकचेन व क्रिप्टोकरंसी इन्वेस्टमेंट फर्म KR1 Plc के चीफ एग्जीक्यूटिव व को-फाउंडर जॉर्ज मैकनोनाफ ने कहा कि बिटकॉइन ने असाधारण बढ़ोत्तरी दर्ज की है.
दिसंबर 2017 में था ऑल टाइम हाई पर
बिटकॉइन ने दिसंबर 2017 में अपने ऑल टाइम रिकॉर्ड स्तर को छुआ था, जब इसकी कीमत 19511 डॉलर हो गई थी. उस साल बिटकॉइन ने 1400 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की थी. उसके बाद 2018 में इसकी कीमतें 74 फीसदी गिरी थीं.
दिसंबर में 3100 डॉलर पर आ गया था भाव
दिसंबर में बिटकॉइन 3100 डॉलर के निकटावधि निचले स्तर पर आ गया था. उसके बाद अप्रैल की शुरुआत में मिली बिड से पहले कई महीनों तक यह 3300 से 4100 डॉलर के बीच में झूलता रहा.
एक बार फिर क्रिप्टोकरंसी में जागा इन्वेस्टर्स का इंट्रेस्ट
अब एक ​बार फिर से क्रिप्टोकरंसीज और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी में इन्वेस्टर्स की रुचि जागी है. खासकर फेसबुक की लिब्रा की वजह से. फेसबुक, वीजा इंक से लेकर उबर टेक्नोलॉजी इंक आदि कई कंपनियों के साथ मिलकर अपनी क्रिप्टोकरंसी लिब्रा पर काम कर रही है और इसे अगले साल लॉन्च करने वाली है.
में लो
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us