scorecardresearch

Cryptocurrency Price Today: BitCoin फिर ऑल टाइम हाई के नजदीक, यूएस में ETF शुरू होते ही 64 हजार डॉलर के पार

ईटीएफ शुरू होने की खबरों के साथ ही BitCoin में तेजी शुरू हो गई और पांच महीने के गैप के बाद पहली बार इसने 60 हजार डॉलर को पार कर लिया था.

ईटीएफ शुरू होने की खबरों के साथ ही BitCoin में तेजी शुरू हो गई और पांच महीने के गैप के बाद पहली बार इसने 60 हजार डॉलर को पार कर लिया था.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Bitcoin Closes in On record high after ETF Starts in U.S

मेरिका में बिटक्वाइटन फ्यूचर में ईटीएफ (ETF)की शुरुआत के साथ ही बिटक्वाइन (Bitcoin)रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. (Image- Reuters)

Bitcoin Price Surges fast : अमेरिका में बिटक्वाइटन फ्यूचर में ईटीएफ (ETF)की शुरुआत के साथ ही बिटक्वाइन (Bitcoin)रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.  मंगलवार को इस क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) के लिए ऐतिहासिक दिन था क्योंकि उस दिन न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में इसमें पहले ईटीएफ ने ट्रेड करना शुरू कर दिया. ट्रेड शुरू होने के चंद घंटे में ही यह 63 हजार डॉलर को पार  कर गया. ईटीएफ शुरू होने की खबरों के साथ ही इसमें तेजी शुरू हो गई थी और पांच महीने के गैप के बाद पहली बार इसने 60 हजार डॉलर को पार कर लिया था.

Crypto Currency Investment: BitCoin में निवेश लग रहा महंगा सौदा? इन क्रिप्टो करेंसीज में कर सकते हैं निवेश, बिटक्वाइन से भी तगड़ा मिला है रिटर्न

अमेरिका में ETF शुरू होते ही तेजी से बढ़ा बिटक्वाइन

Advertisment

ईटीएफ में ट्रेड शुरू होने के दिन ही पहले इसने 63 और फिर 64 हजार डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया. उस दिन इसने 64,499 डॉलर का आंकड़ा छू लिया था. एक दिन के बाद यानि बुधवार को यह थोड़ा घट कर 64,257 डॉलर पर आ गया.  बिटक्वाइन में यह तेजी न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में इसके ईटीएफ शुरू होने की खबरों से आनी शुरू हो गई थी. पांच महीने के गैप के बाद क्रिप्टोकरेंसी में निवेशकों का रुझान फिर बढ़ता हुआ दिखने लगा था. यही वजह है कि क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़ कर 2. 5 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गया था. माना जा रहा है कि बिटक्वाइन ईटीएफ (Bitcoin ETF) शुरू होने से क्रिप्टोकरेंसी में निवेशकों का विश्वास और बढ़ेगा.

Investment in Crypto Currencies: BitCoin में निवेश का स्टेपवाइज प्रॉसेस, इन तीन चार्जेज के बारे में भी जानकारी है जरूरी

Microstrategy और Tesla के पास सबसे ज्यादा बिटक्वाइन

Bitcoin में तेजी का सबसे ज्यादा फायदा इसके सबसे बड़े पब्लिक होल्डर Microstrategy को हुआ है. कंपनी के पास 114,041 बिटक्वाइन हैं. इसने 3.16 अरब डॉलर खर्च कर इन्हें खरीदे हैं. बिटक्वाइन ट्रेजरीज के आंकड़ों के मुताबिक अब इनकी कीमत 7 अरब डॉलर से ज्यादा हो चुकी है. बिटक्वाइन की दूसरी बड़ी होल्डर कंपनी टेस्ला है. इसके पास 43,200 बिटक्वाइन हैं. इनकी कीमत 1.5 अरब डॉलर से बढ़ कर 2.62 अरब डॉलर हो गई है. इस बीच, अमेरिका दुनिया में बिटक्वाइन माइनिंग का सबसे बड़ा हब बन गया है. इस मामले में इसने चीन को पीछे छोड़ दिया है. इस साल चीन ने क्रिप्टो माइनिंग पर प्रतिबंध लगा दिया था.

Bitcoin