/financial-express-hindi/media/post_banners/HTVbggHOW0nS18Vw9mMy.jpg)
बिटक्वाइन में ईटीएफ को मंजूरी मिलते ही बेतहाशा बढ़ा है इसमें निवेश
अमेरिका में क्रिप्टोकरेंसी फ्यूचर में ईटीएफ शुरू होने के बाद नंबर वन क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन में निवेश जम कर बढ़ा है. क्रिप्टो फंड्स और दूसरे एसेट्स में पिछले सप्ताह 1.47 अरब डॉलर का जोरदार निवेश हुआ. इस वजह से क्रिप्टो एसेट्स का एयूएम 79.2 अरब डॉलर पर पहुंच गया. हालांकि सप्ताह के अंत में इसमें थोड़ी कमी आई और यह 76.7 अरब डॉलर पर आकर टिक गया.
बिटक्वाइन में ETF को मंजूरी मिलते ही क्रिप्टोकरेंसी में निवेश तेज
डिजिटल एसेट मैनेजमेंट फर्म CoinShares’ weekly के मुताबिक अमेरिकी मार्केट रेगुलेटर यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन यानी SEC की ओर से बिटक्वाइन ईटीएफ को मंजूरी देने के बाद इसके दाम तेजी से बढ़े . इसी वजह से क्रिप्टोकरेंसी के एयूएम में बढ़ोतरी हुई है.
पिछले सप्ताह क्रिप्टोकरेंसी में जितना निवेश हुआ उसमें 99 फीसदी हिस्सेदारी अकेले बिटक्वाइन (Bitcoin) की थी. बिटक्वाइन में निवेश 1.45 अरब डॉलर का हुआ. इसके अलावा Solano,Cardano और Binance में भी निवेशकों ने जम कर निवेश किया. इनमें क्रमश: 8.1, 5.3 और 1.8 मिलियन डॉलर का निवेश हुआ. Litecoin, Polkadot,Ripple और Bitcoin Cash में निवेश बढ़ा, जबकि Etherium में निवेशकों ने निवेश घटाया. इससे लगातार तीसरे सप्ताह निवेशकों ने फंड निकाला.
Elon Musk की कंपनी Tesla ने रचा इतिहास, एक लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा हुआ मार्केट कैप
फरवरी में बना था बिटक्वाइन में साप्ताहिक निवेश का रिकार्ड
इससे पहले बिटक्वाइन में साप्ताहिक निवेश का सबसे बड़ा रिकार्ड इस साल फरवरी में बनाया था, जब इसमें 640 मिलियन डॉलर का रिकार्ड निवेश हुआ था. इस साल अब तक इसमें 8 अरब डॉलर का निवेश हो चुका है. पिछले साल यह निवेश 7.6 अरब डॉलर का था.