scorecardresearch

बिटकॉइन ने निवेशकों को किया मालामाल, 2019 में मिला 97% रिटर्न

यह दशक का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला एसेट बन गया.

यह दशक का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला एसेट बन गया.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
बिटकॉइन ने निवेशकों को किया मालामाल, 2019 में मिला 97% रिटर्न

(Image: Reuters)

bitcoin makes investors happy gave 97 percent return in 2019 यह दशक का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला एसेट बन गया. (Image: Reuters)

अगर आपको कई साल पहले कोई स्टॉक या कमोडिटी को छोड़कर एक डिजिटल टोकन खरीदने को कहता, तो आप उसकी बात पर कभी विश्वास नहीं करते. लेकिन आज बिटक्वॉइन जैसी डिजिटल करेंसी बंपर रिटर्न देने वाला एसेट बन गया है. बिटक्वॉइन की शुरुआत धीमी रही थी और यह फ्रॉड, चोरी और स्कैम में भी फंसा जिससे बहुत से निवेशक दूर हो गये और इसकी नियमित जांच शुरू हुई. लेकिन एक बार मुख्य धारा में आने के बाद यह दशक का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला एसेट बन गया.

2010 से अब तक 90 लाख फीसदी रिटर्न

Advertisment

दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल टोकन ने जुलाई 2010 से अब तक 90 लाख फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. 31 दिसंबर 2018 को यह 3700 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था. 2019 में यह बढ़कर 7300 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था. साल 2019 में इसने 97 फीसदी ज्यादा रिटर्न दिया. 2017 में यह अधिकतम 20,000 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था.

पिछले 10 सालों में इसका प्रदर्शन शानदार रहा है और इसने दूसरों को पीछे छोड़ दिया है. दूसरे सभी विकल्प इसके आसपास भी नहीं हैं. इस समयावधि में S&P 500 लगभग फिसल गया. सोने में 25 फीसदी बढ़त रही. Russell 3000 में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्टॉक भी 3,000 फीसदी बढ़े. इनके मुकाबले बिटकॉइन का प्रदर्शन लाजवाब है.

2017 की शुरुआत में बिटकॉइन में 1,000 डॉलर की बढ़त आई. साल के आखिर तक यह 14,000 डॉलर से ऊपर ट्रेड कर कर रहा था. 2018 के आखिर तक बिटकॉइन 3,000 डॉलर से ज्यादा पर था. 2019 की गर्मियों में यह 13,800 डॉलर का रिटर्न दे रहा था.

2019: शेयर बाजार ने दिया 14% रिटर्न, जानें किन शेयरों ने किया मालामाल; कहां डूबे पैसे

क्या है बिटक्वॉइन ?

बिटकॉइन डिजिटल करेंसी है जिसे इंटरनेट करेंसी भी कहा जाता है. बिटकॉइन को सिर्फ ऑनलाइन इस्तेमाल किया जा सकता है. माना जाता है कि बिटकॉइन की खोज संतोषी नाकोमोतो नामक शख्स ने किया था. बिटकॉइन का इस्तेमाल एक्सचेंज के एक जरिए के तौर पर ज्यादा नहीं किया जा रहा है. इससे जुड़े घोटालों पर भी अभी काबू नहीं पाया गया है.

Bitcoin