scorecardresearch

Bitcoin बना मंहगाई के खिलाफ निवेशकों का पसंदीदा हथियार, जबरदस्त निवेश से क्रिप्टोकरेंसी रेस में सबसे आगे

Bitcoin में रैली अगस्त में शुरू हुई थी और इसके बाद यह लगातार जारी है. माना जा रहा है कि अमेरिका में बिटक्वाइन ETF को मंजूरी मिलने के बाद क्रिप्टोकरेंसी में निवेश काफी बढ़ा

Bitcoin में रैली अगस्त में शुरू हुई थी और इसके बाद यह लगातार जारी है. माना जा रहा है कि अमेरिका में बिटक्वाइन ETF को मंजूरी मिलने के बाद क्रिप्टोकरेंसी में निवेश काफी बढ़ा

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Bitcoin बना मंहगाई के खिलाफ निवेशकों का पसंदीदा हथियार, जबरदस्त निवेश से क्रिप्टोकरेंसी रेस में सबसे आगे

महंगाई के खिलाफ बिटक्वाइन सबसे पसंदीदा निवेश

क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में रिकार्ड निवेश से सबसे अधिक फायदा Bitcoin को हुआ है. बुधवार को यह पहली बार इसकी कीमत 69 हजार डॉलर के पार कर गई. क्रिप्टोकरेंसी को ट्रैक करने वाले ब्लूमबर्ग के गैलेक्सी क्रिप्टो इंडेक्स मई के बाद बिटक्वाइन के दाम में 2.5 फीसदी का इजाफा हो चुका है. क्रिप्टोकरेंसी, खास कर बिटक्वाइन में निवेशकों का रुझान तेजी से इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि मौजूदा वक्त में महंगाई के खिलाफ हेजिंग के सबसे बढ़िया निवेश के तौर पर देखा जा रहा है. क्रिप्टोकरेंसी के समर्थकों का कहना है कि डॉलर या दूसरी किसी भी पारंपरिक करेंसी की तुलना में इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसकी सप्लाई सीमित है. इसलिए सरकारें इसका अवमूल्यन नहीं कर सकती है न ही केंद्रीय बैंक इसका प्रसार काफी बढ़ा सकते हैं.

बिटक्वाइन में अगस्त से ही रैली जारी

बिटक्वाइन ( Bitcoin ) में रैली अगस्त में शुरू हुई थी और इसके बाद यह लगातार जारी है. माना जा रहा है कि अमेरिका में बिटक्वाइन ETF को मंजूरी मिलने के बाद क्रिप्टोकरेंसी में निवेश काफी बढ़ा है. हाल ही में क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप बढ़ कर 3 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया. लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि महंगाई में बढ़ोतरी की वजह से क्रिप्टोकरेंसी में निवेश बढ़ा है. पिछले कुछ समय से तेल, गैस से लेकर खाद्य पदार्थों की महंगाई तेजी से बढ़ी है. अमेरिका में पिछले महीने महंगाई दर सबसे तेजी से बढ़ी. यह 1990 के दशक के बाद सबसे तेज महंगाई दर है.

Advertisment

RBI गवर्नर ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर फिर दी चेतावनी, वित्तीय स्थिरता के लिए जताया जोखिम का अंदेशा

गोल्ड के दाम 1.8 फीसदी घटे, बिटक्वाइन की कीमत 130 फीसदी बढ़ी

ब्लूमबर्ग की एक खबर के मुताबिक वॉल स्ट्रीट के बड़े खिलाड़ी भी महंगाई हेजिंग की इसी थ्योरी को ध्यान में रख कर क्रिप्टोकरेंसी में बड़ा निवेश कर रहे हैं. अब तक गोल्ड को महंगाई के खिलाफ हेजिंग का सबसे बढ़िया निवेश माना जाता था लेकिन इस साल इसके स्पॉट प्राइस 1.8 फीसदी गिरे हैं. वहीं इस दौरान बिटक्वाइन ( Bitcoin) की कीमत 130 फीसदी बढ़ी है.

Gold Price Inflation Bitcoin Cryptocurrency