/financial-express-hindi/media/post_banners/JcOUe3ZGuPvuBX1pXQUF.jpg)
बिटक्वाइन की कीमत रिकॉर्ड स्तर से आधी भी नहीं रह गई है. (Image- Pixabay)
BitCoin Price Fall: दुनिया भर के बाजारों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है. भारत में भी इक्विटी मार्केट में बिकवाली का माहौल बना हुआ है. वहीं दूसरी तरफ बिटक्वाइन (BitCoin) जैसी क्रिप्टोकरेंसीज ने भी निवेशकों को खासा निराश किया है. क्वाइनडेस्क पर दिए गए क्रिप्टो के भाव के मुताबिक इसकी कीमत रिकॉर्ड स्तर से आधी भी नहीं रह गई है. वहीं मंगलवार (10 मई) को शुरुआती कारोबार में इसके भाव 30 हजार डॉलर (23.21 लाख रुपये) से भी नीचे फिसल गए थे. हालांकि अभी इसके भाव में थोड़ी रिकवरी हुई और यह 32 हजार डॉलर (24.76 लाख रुपये) के करीब पहुंचा है.
रिकॉर्ड स्तर से आधे से भी कम भाव पर BitCoin
बिटक्वाइन पिछले साल नवंबर में 69 हजार डॉलर (53.38 लाख रुपये) के भाव पर पहुंचा था जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है. हालांकि इसकी मजबूती कायम नहीं रह सकी और आज (10 मई) शुरुआती कारोबार में यह 29764 डॉलर (23.03 लाख रुपये) के भाव तक फिसल चुका था जो जुलाई 2021 के बाद से पहली बार 30 हजार डॉलर से कम का भाव था. इसके भाव में कुछ रिकवरी हुई है लेकिन अभी भी यह रिकॉर्ड ऊंचाई से आधे से भी कम भाव पर है. क्वाइनडेस्क पर दिए गए भाव के मुताबिक अभी यह 31,980 डॉलर (24.74 लाख रुपये) के भाव पर है.
अन्य क्रिप्टोकरेंसीज की क्या है स्थिति
बिटक्वाइन ही नहीं, अन्य क्रिप्टोकरेंसीज की भी स्थिति सही नहीं है और इनके भाव कमजोर हुए हैं. हालांकि पॉलीगॉन और यूएसडी क्वाइन समेत कुछ क्रिप्टोकरेंसीज के भाव आज मजबूत हुए हैं लेकिन इनकी संख्या कम है.
क्रिप्टो - मौजूदा भाव
बिटक्वाइन - 24.7 लाख रुपये
एथेरम - 1.84 लाख रुपये
डॉजक्वाइन - 8.73 रुपये
पॉलीगॉन - 72.52 रुपये
यूएसडीक्वाइन - 77.25 रुपये
सोर्स: क्वाइनडेस्क
(करेंसी कंवर्जन भाव, एक डॉलर= 77.37 रुपये)