scorecardresearch

BitCoin Crash: बिटक्वॉइन में लगी आधे से अधिक दौलत साफ, जुलाई के बाद पहली बार 30 हजार डॉलर से नीचे फिसले भाव

BitCoin Price Fall: इक्विटी मार्केट में बिकवाली का माहौल बना हुआ है. वहीं दूसरी तरफ बिटक्वाइन जैसी क्रिप्टोकरेंसीज ने भी निवेशकों को खासा निराश किया है.

BitCoin Price Fall: इक्विटी मार्केट में बिकवाली का माहौल बना हुआ है. वहीं दूसरी तरफ बिटक्वाइन जैसी क्रिप्टोकरेंसीज ने भी निवेशकों को खासा निराश किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
BitCoin Price Fall more than half value from record high vanishes know here other cryptocurrencies status

बिटक्वाइन की कीमत रिकॉर्ड स्तर से आधी भी नहीं रह गई है. (Image- Pixabay)

BitCoin Price Fall: दुनिया भर के बाजारों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है. भारत में भी इक्विटी मार्केट में बिकवाली का माहौल बना हुआ है. वहीं दूसरी तरफ बिटक्वाइन (BitCoin) जैसी क्रिप्टोकरेंसीज ने भी निवेशकों को खासा निराश किया है. क्वाइनडेस्क पर दिए गए क्रिप्टो के भाव के मुताबिक इसकी कीमत रिकॉर्ड स्तर से आधी भी नहीं रह गई है. वहीं मंगलवार (10 मई) को शुरुआती कारोबार में इसके भाव 30 हजार डॉलर (23.21 लाख रुपये) से भी नीचे फिसल गए थे. हालांकि अभी इसके भाव में थोड़ी रिकवरी हुई और यह 32 हजार डॉलर (24.76 लाख रुपये) के करीब पहुंचा है.

Stock Tips: इस स्टॉक में 16% रिटर्न का गोल्डेन चांस, कीमत बढ़ने से कंपनी करेगी कमाई, निवेशकों को होगा मुनाफा

रिकॉर्ड स्तर से आधे से भी कम भाव पर BitCoin

Advertisment

बिटक्वाइन पिछले साल नवंबर में 69 हजार डॉलर (53.38 लाख रुपये) के भाव पर पहुंचा था जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है. हालांकि इसकी मजबूती कायम नहीं रह सकी और आज (10 मई) शुरुआती कारोबार में यह 29764 डॉलर (23.03 लाख रुपये) के भाव तक फिसल चुका था जो जुलाई 2021 के बाद से पहली बार 30 हजार डॉलर से कम का भाव था. इसके भाव में कुछ रिकवरी हुई है लेकिन अभी भी यह रिकॉर्ड ऊंचाई से आधे से भी कम भाव पर है. क्वाइनडेस्क पर दिए गए भाव के मुताबिक अभी यह 31,980 डॉलर (24.74 लाख रुपये) के भाव पर है.

Prudent Corporate Advisory Services का आज खुल गया आईपीओ, ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर हैं शेयर, चेक करें इश्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स

अन्य क्रिप्टोकरेंसीज की क्या है स्थिति

बिटक्वाइन ही नहीं, अन्य क्रिप्टोकरेंसीज की भी स्थिति सही नहीं है और इनके भाव कमजोर हुए हैं. हालांकि पॉलीगॉन और यूएसडी क्वाइन समेत कुछ क्रिप्टोकरेंसीज के भाव आज मजबूत हुए हैं लेकिन इनकी संख्या कम है.
क्रिप्टो - मौजूदा भाव
बिटक्वाइन - 24.7 लाख रुपये
एथेरम - 1.84 लाख रुपये
डॉजक्वाइन - 8.73 रुपये
पॉलीगॉन - 72.52 रुपये
यूएसडीक्वाइन - 77.25 रुपये
सोर्स: क्वाइनडेस्क

(करेंसी कंवर्जन भाव, एक डॉलर= 77.37 रुपये)

Bitcoin Crypto Cryptocurrency