/financial-express-hindi/media/post_banners/r8ggM6gRucf9z6dm7VoD.jpg)
निजी क्रिप्टोकरेंसी को प्रतिबंधित किए जाने की आशंका को देखते हुए आज बिटक्वाइन समेत अन्य क्रिप्टोकरेंसी पर बिकवाली का दबाव दिख रहा है. (Image- Reuters)
Crypto Bill: क्रिप्टोकरेंसी को रेगुलेट करने के लिए संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में बिल लाने की तैयारी है. इसके चलते आज बिटक्वाइन (BitCoin) समेत अन्य क्रिप्टोकरेंसीज के भाव मे बिकवाली के चलते भारी गिरावट दिख रही है. बिटक्वाइन के भाव करीब 11 फीसदी टूट गए हैं. वहीं अन्य क्रिप्टोकरेंसीज की भी सेहत अच्छी नहीं है. ईथेरम के भाव में करीब 9 फीसदी की गिरावट दिख रही है.
अगले कुछ दिनों में शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में 25 नए बिल पेश किए जाएंगे. इसमें क्रिप्टोकरेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल, 2021 ( Cryptocurrency and Regulation of official Digital Currency Bill 2021) भी शामिल है. इस बिल में निजी क्रिप्टोकरेंसी पर पाबंदी लगाने का और आरबीआई की डिजिटल करेंसी लाने का प्रावधान है.
BitCoin समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी में बिकवाली का दबाव
निजी क्रिप्टोकरेंसी को प्रतिबंधित किए जाने की आशंका को देखते हुए आज बिटक्वाइन समेत अन्य क्रिप्टोकरेंसी पर बिकवाली का दबाव दिख रहा है. बिटक्वाइन का भाव करीब 11 फीसदी की गिरावट के साथ 40.5 लाख रुपये से नीचे फिसल चुका है. वहीं ईथेरम की बात करें यह भी 9 फीसदी की गिरावट के साथ करीब 3 लाख रुपये के भाव तक लुढ़क चुका है. Doge भी 11 फीसदी टूट चुका है और करीब 16 रुपये के भाव पर मिल रहा है.
PM Modi और RBI Governor बता चुके हैं खतरा
पिछले हफ्ते सिडनी डायलॉग में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सभी लोकतांत्रिक देश मिल कर यह सुनिश्चित करें कि यह गलत हाथों में न पड़ जाए. अगर ऐसा हुआ तो यह युवाओं का बरबाद कर सकता है. क्रिप्टो इकोसिस्टम के तमाम स्टेकहोल्डर्स और वित्त मामलों पर बनी संसदीय कमेटी के बीच मीटिंग के कुछ ही दिनों बाद मोदी ने यह बयान जारी किया था. मीटिंग इस बात पर समाप्त हुई थी कि क्रिप्टोकरेंसी मार्केट को रेगुलेशन की जरूरत है. सांसदों के बीच इस बात पर सहमति थी कि क्रिप्टोकरेंसी पर बैन के बजाय इसे रेगुलेट करने की जरूरत है. वहीं आरबीई के गवर्नर शक्तिकांत दास कई बार कह चुके हैं क्रिप्टोकरेंसी देश के वित्तीय सिस्टम के लिए गंभीर खतरा है.