/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/MltbJlHyd2F0kW8AMtoj.jpg)
Blue Jet Healthcare IPO: ब्लू जेट हेल्थकेयर ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 329-346 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (pixabay)
Blue Jet Healthcare IPO to Open: अगर आप आईपीओ मार्केट में पैसा लगाकर कमाई करना चाहते हैं तो अगले हफ्ते आपके पास एक और विकल्प होगा. दवा कंपनियों के लिए खास प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी ब्लू जेट हेल्थकेयर का आईपीओ 25 अक्टूबर को निवेश के लिए खुल रहा है, जिसमें 27 अक्टूबर तक पैसा लगाया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 329-346 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी इसके जरिए 840 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. एंकर निवेशकों के लिए इसे 23 अक्टूबर को खोला जाएगा.
24,285,160 इक्विटी शेयरों का OFS
ब्लू जेट हेल्थकेयर के आईपीओ का साइज 840 करोड़ रुपये है. इस इश्यू में फ्रेश इक्विटी शेयर जारी नहीं किए जाएंगे. इसमें सिर्फ 24,285,160 इक्विटी शेयरों का आफ फॉर सेल (OFS) होगा. ब्लू जेट हेल्थकेयर के अनुसार, यह निर्गम प्रवर्तकों अक्षय बंसारीलाल अरोड़ा तथा शिवेन अक्षय अरोड़ा की तरफ से 2.42 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित होगा. आईपीओ के पूरी तरह ओएफएस पर आधारित होने के कारण निर्गम से होने वाली सारी आय शेयर बेचने वाले शेयरधारकों के पास जाएगी.
ग्रे मार्केट में क्रेज
ब्लू जेट हेल्थकेयर को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज देखने को मिल रहा है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 90 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 346 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 26 फीसदी है.
किसके लिए कितना रिजर्व
ब्लू जेट हेल्थकेयर के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए कोटा 35 फीसदी रिजर्व है. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए कोटा 50 फीसदी रिजर्व है. वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए कोटा 15 फीसदी रिजर्व किया गया है.
लॉट साइज
इस आइ्रपीओ में 1 लॉट में 43 शेयर हैं, यानी कम से कम 14,878 रुपये लगाने जरूरी होंगे. वहीं अधिकतम 13 लॉट में 559 शेयरों के लिए 193,414 रुपये लगा सकते हैं. कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड और जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. ब्लू जेट हेल्थकेयर के शेयर 6 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.
कंपनी के बारे में
मुंबई बेस्ड कंपनी ब्लू जेट हेल्थकेयर ब्लू जेट ब्रांड नाम के तहत काम करती है. यह इनोवेटर फार्मास्युटिकल कंपनियों और मल्टीनेशनल जेनेरिक फार्मास्युटिकल कंपनियों को विशिष्ट प्रोडक्ट पेश कर रही है. यह मॉडल जटिल रसायन विज्ञान श्रेणियों के सहयोग, विकास और विनिर्माण पर केंद्रित होकर कारोबार कर रही है. 30 जून, 2023 तक कंपनी की महाराष्ट्र के शहाद, अंबरनाथ और महाड में तीन विनिर्माण सुविधाएं थीं. इसके अलावा वित्त वर्ष 2011 में क्षमता का विस्तार करने के लिए कार्य किया है. कंपनी ने ग्रीनफील्ड औद्योगिक सुविधा का अधिग्रहण किया. FY22 में कंपनी की 76 फीसदी आय यूरोप से आई. इसके बाद भारत (17.14 फीसदी), अमेरिका (4.18 फीसदी) और कुछ अन्य देशों का स्थान रहा.