scorecardresearch

Blue Jet Healthcare के IPO में कमाई का मौका, ग्रे मार्केट में 26% प्रीमियम पर स्टॉक, कंपनी की क्या है मजबूती

Blue Jet Healthcare IPO: कंपनी का प्रोडक्ट प्रोफाइल खास है और परिचालन की अवधि के दौरान, इसने ग्राहकों के साथ एक दीर्घकालिक संबंध विकसित किया है.

Blue Jet Healthcare IPO: कंपनी का प्रोडक्ट प्रोफाइल खास है और परिचालन की अवधि के दौरान, इसने ग्राहकों के साथ एक दीर्घकालिक संबंध विकसित किया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Aadhar Housing Finance IPO Details

Blue Jet Healthcare: BJHL ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 329 रुपये से 346 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (pixabay)

Blue Jet Healthcare IPO: फॉर्मास्यूटिकल्स इनग्रेडिएंट्स मेकर Blue Jet Healthcare (BJHL) का आईपीओ 25 अक्टूबर को खुल रहा है. आईपीओ 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक खुला रहेगा. आईपीओ का साइज 840 करोड़ रुपये है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 329 रुपये से 346 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू नहीं है, सिर्फ 24,285,160 इथ्कवटी शेयरों का आफर फॉर सेल होगा. आईपीओ में लॉट साइज 43 शेयरों का है, यानी कम से कम 14878 रुपये लगाने होंगे. वहीं अधिकतम 13 लॉट के लिए 193,414 रुपये लगाया जा सकता है.

ब्रोकरेज ने क्यों दी सब्सक्राइब रेटिंग

ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग का कहना है कि BJHL मुख्य रूप से एक कांट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग आर्गेनाइजेशन (CDMO) है, जो CDMO संचालन से लगभग 75% बिजनेस हासिल करता है. इसका प्रोडक्ट प्रोफाइल खास है और परिचालन की अवधि के दौरान, इसने ग्राहकों के साथ एक दीर्घकालिक संबंध विकसित किया है. परिणामस्वरूप, आज यह ऐसे ग्राहकों के साथ लांग टर्म कांट्रैक्ट से कुल बिजनेस का लगभग 70% जेनरेट करने में सक्षम है. FY20-23 में, कंपनी ने कारोबार में मजबूत ग्रोथ दर्ज की है, हालांकि कच्चे माल की ऊंची लागत ने प्रॉफिटेबिलिटी को प्रभावित किया है. नेट वर्थ में 3 गुना बढ़ोतरी के बावजूद, RoE हेल्दी रहा है.

Advertisment

Diwali Picks: दिवाली शॉपिंग, पोर्टफोलियो में शामिल करें ये 15 स्टॉक, 1 साल में मिलेगा हाई रिटर्न

आगे चलकर, BJHL को अपने प्रोडक्ट की सस्टेनेबल डिमांड और कच्चे माल की कीमतों में कमी/स्थिरता से लाभ होगा. इसने कुछ ब्राउनफील्ड और ग्रीनफील्ड विस्तार की योजना बनाई है, जिससे FY25E तक स्थापित क्षमता में करीब 50% बढ़ोतरी होगी. BJHL के समान प्रोडक्ट और बिजनेस आपरेशन वाला कोई पियर कंपनी नहीं है. पियर्स को केवल डिमांडेड वैल्युएशन को बेंचमार्क करने के लिए माना जाता है. हायर प्राइस बैंड पर, BJHL 34x के टीटीएम पी/ई मल्टीपल (इसके टीटीएम ईपीएस 10.2 रुपये पर) की डिमांड कर रहा है, जो एडजस्टेड पियर्स एवरेज से डिस्काउंट पर है. फिलहाल ब्रोकरेज हाउस ने इसमें सब्सक्रिप्शन की सलाह दी है.

कंपनी की क्या है ताकत

  • भारत में कंट्रास्ट मीडिया इंटरमीडिएट्स का बड़ा निर्माता
  • हाई एंट्री बैरियर वाली विशिष्ट कैटेगरी में उपस्थिति
  • मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ लंबे समय से चले आ रहे रिलेशन और मल्टी ईयर कांट्रैक्ट
  • मजबूत प्रोडक्ट डेवलपमेंट और प्रक्रिया अनुकूलन क्षमताओं के साथ स्टेबिलिटी पर फोकस
  • विनियामक मान्यता के साथ विनिर्माण सुविधाएं
  • प्रमाधित एग्जीक्यूशन क्षमताओं के साथ अनुभवी प्रबंधन टीम

Paytm: तिमाही नतीजों के बाद 5% टूटा पेटीएम, लेकिन ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर हुए लट्टू, 42% तक रिटर्न की उम्मीद

कंपनी के साथ क्या है रिस्क

  • वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में सामान्य मंदी
  • प्रतिकूल सरकारी नीतियां और नियम
  • प्रतिकूल/अस्थिर विदेशी मुद्रा दरें
  • रेवेन्यू कांसन्ट्रेशन रिस्क
  • कंट्रास्ट मीडिया इंटरमीडिएट्स में अनफेवरेबल प्रोडक्ट मिक्स
  • वर्किंग कैपिटल इंटेंसिव आपरेशन
  • प्रॉफिटेबिलिटी बनाए रखने में कठिनाई
  • बढ़ रही प्रतियोगिता

कंपनी के फाइनेंशियल

वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में BJHL ने टॉप-लाइन में 24.4% की सालाना ग्रोथ दर्ज की और यह 179.5 करोड़ रुपये रहा. मुख्य रूप से ब्लेंडेंड रीयलाइजेशन में 19.6% की सालाना ग्रोथ के चलते मुनाफा बढ़ा है. EBITDA 632 बीपीएस के मार्जिन विस्तार के साथ सालाना बेसिस पर 53.9% बढ़कर 59 करोड़ रुपये रहा है. PAT सालाना बेसिस पर 58.4% बढ़कर 44.1 करोड़ रुपये रहा है. PAT मार्जिन सालाना बेसिस पर 530 bps से अधिक बढ़कर 24.6% हो गया. टीटीएम आधार पर, ईबीआईटीडीए और पीएटी मार्जिन 31.7% और 23.3% के साथ टॉप-लाइन 756 करोड़ रुपये रहा.

किसके लिए कितना रिजर्व

Blue Jet Healthcare के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35% हिस्सा रिजर्व है. QIB के लिए कोटा 50% तो NII के लिए कोटा 15% रिजर्व है. 6 नवंबर को कंपनी का शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा.

ग्रे मार्केट में हाई प्रीमियम

Blue Jet Healthcare का आईपीओ अभी कल खुलना है और इसके अनलिस्टेड शेयर को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज बना हुआ है. कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 90 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 346 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 26% है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Stock Market Investment Ipo