scorecardresearch

BlueStone Jewellery IPO: ब्लूस्टोन ज्वेलरी आईपीओ पहले दिन 39% हुआ सब्सक्राइब, कितना पहुंचा GMP?

ब्लूस्टोन ज्वेलरी ने प्राइस बैंड 492-517 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी का लक्ष्य 1,540.65 करोड़ रुपये जुटाने का है, जिसमें 820 करोड़ रुपये फ्रेश शेयर जारी करने से और 720.65 करोड़ रुपये OFS से आएंगे.

ब्लूस्टोन ज्वेलरी ने प्राइस बैंड 492-517 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी का लक्ष्य 1,540.65 करोड़ रुपये जुटाने का है, जिसमें 820 करोड़ रुपये फ्रेश शेयर जारी करने से और 720.65 करोड़ रुपये OFS से आएंगे.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
BlueStone Jewellery IPO

ब्लूस्टोन ज्वेलरी का आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. (AI Image)

BlueStone Jewellery IPO Day 1 Subscription Status: ब्लूस्टोन ज्वेलरी आईपीओ को निवेशकों की ओर से सुस्त रिस्पांस मिला नजर आ रहा है. बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, पहले दिन शाम 5 बजे तक यह कुल 39% सब्सक्राइब हुआ है, जिसमें क्यूआईबी (QIBs) का सब्सक्रिप्शन 57 फीसदी, एनआईआई (NIIs) का 4 फीसदी और आरआईआई (RIIs) का 38 फीसदी है. इस इश्यू के जरिए कंपनी 1,540 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है.

ग्रे मार्केट प्रीमियम में आईपीओ को लेकर क्या ट्रेंड है? इसकी लिस्टिंग किस डेट को होनी है? कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड क्या रखा है? बोली लगाने से पहले आईपीओ से जुड़े सभी जरूरी डिटेल देख लें. 

Advertisment

BlueStone Jewellery IPO: सब्सक्रिप्शन विंडो खुली

ब्लूस्टोन IPO के लिए बोली आज से शुरू होकर 13 अगस्त 2025 तक चलेगी. निवेशक तीन दिन की इस सब्सक्रिप्शन अवधि में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बोली लगा सकते हैं.

BlueStone Jewellery IPO: प्राइस बैंड और फंड जुटाने की योजना

ब्लूस्टोन ज्वेलरी ने IPO का प्राइस बैंड 492-517 रुपये प्रति शेयर तय किया है. रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 29 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं. अगर आप IPO के अपर प्राइज बैंड 517 रुपये के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए 14,993 रुपये इन्वेस्ट करने होंगे. वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 377 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से 1,94,909 रुपये इन्वेस्ट करने होंगे.

ब्लूस्टोन का लक्ष्य कुल 1,540.65 करोड़ रुपये जुटाने का है. इस IPO के जरिए ब्लूस्टोर ज्वेलरी कंपनी 1,540.65 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इस IPO में 2.98 करोड़ शेयर बेचे जाने हैें. इसमें कंपनी 1.59 फ्रेश शेयर्स इश्यू करेगी, जिसकी वैल्यू 820 करोड़ रुपए है. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 1.39 करोड़ शेयर्स बेचेंगे, जिसकी वैल्यू 720.65 करोड़ रुपये है.

इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व कंपनी ने IPO का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है. इसके अलावा, 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) और बाकी का 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है.

BlueStone Jewellery IPO: ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

सब्सक्रिप्शन खुलने के पहले दिन अनऑफिशियल मार्केट में ब्लूस्टोन ज्वेलरी के शेयर 11 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं. ध्यान देने वाली बात है कि GMP हमेशा लिस्टिंग गेन का सही अनुमान नहीं देता. फ्रेश GMP के अनुसार, लिस्टिंग प्राइस लगभग 528 रुपये प्रति शेयर हो सकता है, जो इश्यू के अपर प्राइस बैंड 517 रुपये से 2.12% ज्यादा है.

BlueStone Jewellery IPO: लॉट साइज और अलॉटमेंट टाइमलाइन

IPO का एक लॉट 29 शेयरों का है, यानी निवेशकों को कम से कम इतने शेयरों के लिए बोली लगानी होगी.

शेयर अलॉटमेंट 14 अगस्त को फाइनल होने की उम्मीद है, ठीक लंबे वीकेंड से पहले.

BlueStone Jewellery IPO: लिस्टिंग और प्रमुख मैनेजर्स

आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुले ब्लूस्टोन ज्वेलरी इश्यू के लिए निवेशक 13 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे. 19 अगस्त को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे.

इस IPO का प्रबंधन एक्सिस कैपिटल, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी कर रही हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार है.

कंपनी का फाइनेंशियल स्टेटस

वित्त वर्ष 2025 में ब्लूस्टोन ज्वेलरी का रेवेन्यू 1,830.04 करोड़ रहा, जो 2024 के 1,303.49 करोड़ से अधिक है. हालांकि, कंपनी का घाटा भी बढ़कर 221.84 करोड़ रुपये हो गया, जबकि 2024 में यह 142.24 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू 787.89 करोड़ रुपये और घाटा 167.24 करोड़ रुपये था. 2025 में कंपनी का एक्सपेंस 2,049.93 करोड़ रुपये और कुल एसेट्स 3,532.28 करोड़ रुपये रहे, जो 2024 के 2,453.49 करोड़ रुपये और 2023 के 1,255.49 करोड़ रुपये से ज्यादा हैं.

Bse Ipo