scorecardresearch

BNP Paribas Small Cap Fund: बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया स्मॉल कैप फंड, क्या है इसकी खासियत

New Fund Offer: बड़ौदा बीएनपी पारिबा स्मॉल कैप फंड ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो मुख्य रूप से स्मॉल-कैप शेयरों में निवेश करती है. यह न्यू फंड ऑफर 6 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक खुलेगा.

New Fund Offer: बड़ौदा बीएनपी पारिबा स्मॉल कैप फंड ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो मुख्य रूप से स्मॉल-कैप शेयरों में निवेश करती है. यह न्यू फंड ऑफर 6 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक खुलेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
BNP Paribas Mutual Fund

BNP Paribas Small Cap Fund: बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड ने स्मॉल कैप फंड के लॉन्च की घोषणा की है. (pixabay)

New Fund Offer: बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड ने बड़ौदा बीएनपी पारिबा स्मॉल कैप फंड के लॉन्च की घोषणा की है. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो मुख्य रूप से स्मॉल-कैप शेयरों में निवेश करती है. फंड का प्रबंधन शिव चानानी (सीनियर फंड मैनेजर) द्वारा किया जाएगा. इस फंड को निफ्टी स्मॉल कैप 250 टीआर इंडेक्स के खिलाफ बेंचमार्क किया जाएगा. यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 6 अक्टूबर, 2023 को खुल रहा है और 20 अक्टूबर, 2023 तक इसमें निवेश किया जा सकता है.

क्या हैं इसकी विशेषताएं

· इस योजना का उद्देश्य स्मॉल-कैप कंपनियों के डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो से लंबी अवधि में हाई रिटर्न हासिल करना है.

Advertisment

· फंड नेट एसेट्स का 65 फीसदी से अधिक स्मॉल-कैप कंपनियों में निवेश करेगा

· फंड बॉटम-अप स्टॉक-पिकिंग सिद्धांत का पालन करेगा. निवेश के लिए मजबूत फंडामेंटल (बुनियादी सिद्धांतों), क्वालिटी बिजनेस मॉडल और मजबूत प्रबंधन टीमों वाली कंपनियों के चयन पर जोर दिया जाएगा.

· यह फंड अलग अलग सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में निवेश करेगा, ना कि किसी एक या खास सेक्टर में.

· फंड का लक्ष्य उन कंपनियों का लाभ उठाकर निवेशकों की दौलत में इजाफा करना है, जिनमें भविष्य में अपने सेक्टर की अग्रणी कंपनी बनने की क्षमता है.

RBI का बड़ा फैसला: बुलेट रीपेमेंट के तहत गोल्‍ड लोन की लिमिट 2 लाख से बढ़ाकर 4 लाख की, क्‍या है यह योजना

हाई रिटर्न मिलने की गुंजाइश

बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड के सीईओ, सुरेश सोनी का कहना है कि बड़ौदा बीएनपी पारिबा स्मॉल कैप फंड भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़े संरचनात्मक विकास के अवसरों से लाभ उठाने के इच्छा रखने वाले और लंबी अवधि तक निवेश को बनाए रखने वाले निवेशकों के लिए एक आदर्श विकल्प है. स्मॉल कैप सेगमेंट कई सेक्टर में निवेश करने का विकल्प प्रदान करता है और यह बाजार की तेजी में दूसरे सेगमेंट की तुलना में हाई रिटर्न दे सकता है. पिछले 10 साल में, निफ्टी स्मॉल कैप टीआरआई इंडेक्स ने प्रभावशाली 21 फीसदी सीएजीआर रिटर्न दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी अनुशासित तरीके से निवेश की प्रक्रिया जो बीएमवी (बिजनेस, मैनेजमेंट और वैल्यूएशन), मजबूत जोखिम प्रबंधन ढांचे और एक अनुभवी निवेश टीम पर केंद्रित है, हमें अपने निवेशकों को बेहतर सर्विस देने के लिए मजबूत स्थिति में रखती है.

मोतीलाल ओसवाल एएमसी ने लॉन्‍च किया Nifty 500 ETF, इंडियन लिस्‍टेड कंपनियों में मिलेगा 90% एक्‍सपोजर, क्‍यों करना चाहिए निवेश?

किनके लिए बेहतर विकल्प

यह योजना उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है जो भारतीय इक्विटी मार्केट के माध्यम से लंबी अवधि में अपनी दौलत में इजाफा करना चाहते हैं. स्मॉल कैप शेयरों में आम तौर पर हाई ग्रोथ की क्षमता होती है, लेकिन शॉर्ट टर्म में इसमें अधिक अस्थिरता दिख सकती है. इसलिए निवेशकों को 3 साल से अधिक अवधि के लिए इसमें निवेश करने पर विचार करना चाहिए.

2 तरह के प्लान

यह स्‍कीम 2 योजनाएं प्रदान करती है: बड़ौदा बीएनपी पारिबा स्मॉल कैप फंड - रेगुलर प्‍लान और बड़ौदा बीएनपी पारिबा स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान. हर योजना ग्रोथ ऑप्शन और इनकम डिस्ट्रीब्यूशन कम कैपिटल विद्ड्रॉल (IDCW) विकल्प प्रदान करती है. IDCW विकल्प भी 2 विकल्प प्रदान करता है: इनकम डिस्ट्रीब्यूशन कम कैपिटल विद्ड्रॉल ऑप्‍शन का भुगतान (पेआउट) और इनकम डिस्ट्रीब्यूशन कम कैपिटल विद्ड्रॉल ऑप्‍शन का पुनर्निवेश (रीइन्‍वेस्‍टमेंट).

Bnp Paribas Mutual Fund Small Cap Stocks