/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/R6YqSnYMhFBISuKzGpNC.jpg)
उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज के कारोबार में कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (image: pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 1 अगस्त 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Bank of Baroda, IDFC First Bank, Dr Reddy's Laboratories, Rain Industries, Yes Bank, Cipla, DLF, ITC, Zomato, UPL, Arvind, Barbeque-Nation, Castrol India, Escorts Kubota, Eveready, Indo Count, Max Financial, Punjab & Sind Bank, The Ramco Cements, Thyrocare Technologies, Triveni Turbine, Varun Beverages, Zee Entertainment Enterprises जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ के तिमाही नतीजे आए हैं तो कुछ के आने जा रहे हैं. वहीं किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए फंड रेज या दूसरे फर्म के साथ एग्रीमेंट किया है.
ITC, Zomato
आज यानी 1 अगस्त को ITC, Zomato और UPL अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनके अलावा Arvind, Barbeque-Nation, Castrol India, Escorts Kubota, Eveready, Indo Count, Max Financial, Punjab & Sind Bank, The Ramco Cements, Thyrocare Technologies, Triveni Turbine और Varun Beverages के भी नतीजे आज आएंगे.
Bank of Baroda
Bank of Baroda का जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 79.4 फीसदी बढ़कर 2,168 करोड़ रहा है. बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 12 फीसदी बढ़कर 8,838.4 करोड़ रुपये रहा है. क्रेडिट ग्रोथ 18 फीसदी रही है.
IDFC First Bank
IDFC First Bank का मुनाफा जून तिमाही में रिकॉर्ड 474.33 करोड़ रहा है. पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 630 करोड़ का नुकसान हुआ था. नेट इंटरेस्ट इनकम 26 फीसदी बढ़कर 2,751.1 करोड़ रही है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 5.89 फीसदी हो गया है.
Dr Reddy's Laboratories
फार्मा कंपनी Dr Reddy's ने अमेरिका में Lumify के निजी लेबल संस्करण के लिए first-to-file ANDA में एक्सक्लूजिव राइट्स प्राप्त करने के लिए Slayback Pharma के साथ एक लाइसेंसिंग समझौता किया. Lumify एक ओवर-द-काउंटर (OTC) आईड्रॉप है जिसका उपयोग आंखों में मामूली जलन के कारण आंखों की लालिमा को दूर करने के लिए किया जा सकता है.
Rain Industries
Rain Industries का मुनाफा सालाना आधार पर 184 फीसदी बढ़कर 668.50 करोड़ रहा है. रेवेन्यू 52 फीसदी बढ़कर 5,540.6 करोड़ रहा.
Yes Bank
Yes Bank द कार्लाइल ग्रुप और वेरवेंटा होल्डिंग्स (एडवेंट से संबद्ध) से 10-10 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 8,898.47 करोड़ रुपये जुटाने जा रहा है.
Cipla
Cipla का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आणार पर 4 फीसदी बढ़कर 686 करोड़ रहा. EBITDA सालाना आधार पर 15 फीसदी घटकर 1,143 करोड़ रहा, जबकि रेवेन्यू 2.3 फीसदी घटकर 5,375 करोड़ रहा.
DLF
DLF का जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 36 फीसदी बढ़कर 470 करोड़ हो गया है. जबकि इस दौरान रेवेन्यू 22 फीसदी बढ़कर 1516 करोड़ रुपये हो गया. नेट सेल्स बुकिंग 101 फीसदी बढ़कर 2040 करोड़ रहा.