scorecardresearch

Borana Weaves IPO : आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में 29% पहुंचा प्रीमियम, 22 मई तक कर सकेंगे सब्‍सक्राइब

IPO Market News : एक बार फिर आईपीओ मार्केट में हलचल दिखने लगी है. लंबे इंतजार के बाद 20 मई 2025 को बोराना वीव्स का IPO खुल रहा है, जिसमें 22 मई तक सब्सक्राइब किया जा सकता है.

IPO Market News : एक बार फिर आईपीओ मार्केट में हलचल दिखने लगी है. लंबे इंतजार के बाद 20 मई 2025 को बोराना वीव्स का IPO खुल रहा है, जिसमें 22 मई तक सब्सक्राइब किया जा सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
vikram solar ipo, IPO Alert, ipo update, vikram solar ipo rating, brokerage on vikram solar ipo, price band of vikram solar ipo

IPO Alert : ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 63 रुपये के प्रीमियम पर है. यह प्रीमियम अपर प्राइस बैंड 216 रुपये के मुकाबले 29 फीसदी है. (Pixabay)

Borana Weaves IPO Date, Price Band, Allotment and Listing Details : एक बार फिर आईपीओ मार्केट (ipo market) में हलचल दिखने लगी है. लंबे इंतजार के बाद 20 मई 2025 को बोराना वीव्स (Borana Weaves) का IPO खुल रहा है, जिसमें 22 मई तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ खुलने के पहले ही इसे लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है. अनब्लीच्ड सिंथेटिक ग्रे फैब्रिक बनाने वाली इस कंपनी के स्टॉक बीएसई और एनएसई पर  अगले हफ्ते 27 मई को लिस्ट होंगे. अगर आप इसमें पैसा लगाने का मन बना रहे हैं तो पहले डिटेल समझ लें. 

प्राइस बैंड और ग्रे मार्केट प्रीमियम

कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 205-216 रुपये प्रति शेयर तय किया है. एक एप्लिकेशन के साथ न्यूनतम लॉट साइज 69 शेयरों का है. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए अपर प्राइस बैंड पर न्यूनतम निवेश राशि 14 हजार 904 रुपये है. अधिकतम 13 लॉट के लिए 1,93,752 रुपये लगा सकते हैं.

Advertisment

ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 63 रुपये के प्रीमियम पर है. यह प्रीमियम अपर प्राइस बैंड 216 रुपये के मुकाबले 29 फीसदी है. इस लिहाज से निवेशकों को 29 फीसदी लिस्टिंग गेंस मिल सकता है. 

आईपीओ का साइज

यह 144.89 करोड़ रुपये का एक बुक बिल्डिंग इश्यू है. यह 67 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. इसमें ओएफएस नहीं है. मांगीलाल अंबालाल बोराना, अंकुर मांगीलाल बोराना, राजकुमार मांगीलाल बोराना, ध्वनि अंकुर बोराना, मांगीलाल अंबालाल बोराना एचयूएफ, अंकुर मांगीलाल बोराना एचयूएफ, राजकुमार मांगीलाल एचयूएफ और बोराना फिलामेंट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर हैं.

किसके लिए कितना रिजर्व

आईपीओ का करीब 75% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (Qualified Institutional Buyers) के लिए, लगभग 10% हिस्सा रिटेल निवेशकों (retail investors) के लिए और 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (non-institutional investors) के लिए रिजर्व है. इसके शेयर 23 मई को अलॉट होंगे, जबकि लिस्टिंग 27 मई को है. 

कहां होगा फंड का इस्‍तेमाल

आईपीओ से मिलने वाले फंड से नए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की लागत को फाइनेंस करने का प्रस्ताव है. सूरत, गुजरात, भारत में ग्रे फैब्रिक उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए एक नई उत्पादन यूनिट (प्रस्तावित यूनिट 4) स्थापित की जाएगी. अतिरिक्त वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी फंड का इस्‍तेमाल होगा, वहीं सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का उपयोग किया जाएगा. 

IPO Market Ipo