scorecardresearch

Ambuja Cements Outlook: 27% रिटर्न दे चुकी इस कंपनी में अब क्या हो निवेश की रणनीति? चेक करें गिरावट के बाद किस ब्रोकरेज ने कितना दिया टारगेट प्राइस

Ambuja Cements Outlook: आज एनएसई पर अंबुजा सीमेंट्स 337.30 रुपये प्रति शेयर के भाव बंद हुआ है.

Ambuja Cements Outlook: आज एनएसई पर अंबुजा सीमेंट्स 337.30 रुपये प्रति शेयर के भाव बंद हुआ है.

author-image
Jeevan Deep Vishawakarma
एडिट
New Update
brokerage firms mixed review on this cement stock know here what experts says to invest

अंबुजा सीमेंट्स ने पिछले एक साल में इसने निवेशकों को 27.43 फीसदी का रिटर्न दिया है. (Image- Pixabay)

Cement Sector Outlook: बढ़ी हुई लागत के चलते सीमेंट सेक्टर को तगड़ा झटका लगा है. इसके चलते अंबुजा सीमेंट्स का वित्तीय प्रदर्शन दिसंबर 2021 तिमाही में प्रभावित हुआ और सालाना आधार पर इसके EBITDA में 29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह महज 512 करोड़ रुपये रहा. इसमें 56.1 करोड़ रुपये की अन्य ऑपरेटिंग इनकम शामिल है. निवेश के एंगल से बात करें तो ब्रोकरेज फर्मों की इसे लेकर मिली-जुली राय है. आज एनएसई पर यह 337.30 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ है.

मोतीलाल ओसवाल: न्यूट्रल, टारगेट प्राइस: 370 रुपये

  • ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक मैनेजमेंट में बदलाव की स्ट्रेटजी साफ दिख रहा है क्योंकि कंपनी ने पूर्वी क्षेत्र में और विस्तार का ऐलान किया है. भाटापारा (छत्तीसगढ़) में क्लिंकर कैपेसिटी के साथ पश्चिम बंगाल के संकरेल व फरक्का और बिहार के Barh में ग्रिंडिंग कैपेसिटी बढ़ा रही है. इस विस्तार योजना पर करीब 3500 करोड़ रुपये खर्च होने हैं.
  • मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक नियर टर्म मे कंपनी का आय को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है क्योंकि हायर एनर्जी कॉस्ट को सीमेंट इंडस्ट्री प्रोडक्ट से सेट ऑफ करने की स्थिति में नहीं है. ऐसे में ब्रोकरेज फर्म ने अंबुजा सीमेंट्सल की रेटिंग को न्यूट्रल रेटिंग को बरकार रखा है और इसमें निवेश के लिए 370 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है.
Advertisment

Russia, Ukraine and India: रूस और यूक्रेन के बीच क्यों है विवाद? भारत के दोनों ही देशों से जुड़े हैं बड़े हित

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज: बाई, 424 रुपये

  • दिग्गज ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक निर्माण सामग्री बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी होल्सिम ग्रुप की भारतीय इकाई अंबुजा सीमेंट्स में निवेश करेगी. इसके जरिए अंबुजा सीमेंट्स की क्षमता बढ़ाए जाने व कॉस्ट एफिशिएंसी को सुधारने में किया जाएगा.
  • अंबुजा सीमेंट्स ने मीडियम टर्म में अपनी क्षमता को बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. इसके अलावा कंपनी अपनी कॉस्ट एफिशिएंसी प्रोग्राम के जरिए कॉस्ट सेविंग्स का लक्ष्य हासिल करने का लक्ष्य रखा है. हालांकि बढ़ती लागत के चलते ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसके टारगेट प्राइस को 450 रुपये से घटाकर प्रति शेयर 424 रुपये कर दिया है.

रिलायंस सिक्योरिटीज: बाई, टारगेट प्राइस: 415 रुपये

  • नागपुर इंटीग्रेटेड यूनिट की दिक्कतें दूर करने के लिए अंबुजा सीमेंट्स रणनीतिक रूप से आगे बढ़ रही है जिससे इसकी क्षमता में बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा कंपनी तो रोपड़ (पंजाब) में मौजूद सीमेंट ग्रिंडिग यूनिट के ब्राउनफील्ड एक्सपैंशन के लिए भी मंजूरी मिल चुकी है. कंपनी ने पूर्वी हिस्से में 3500 करोड़ में क्लिंकर व स्प्लिट ग्रिंडिंग के जरिए ब्राउनफील्ड एक्सपैंशन का भी ऐलान किया है.
  • रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक लांग टर्म में इस स्टॉक का आउटलुक बेहतरीन है. हालांकि लागत बढ़ने के चलते ब्रोकरेज फर्म ने इसकी ईबीआईटीडी के आकलन में कटौती की है. रिलायंस सिक्योरिटीज ने इसकी बाई रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन 12 महीने का टारगेट प्राइस 445 रुपये से घटाकर 415 रुपये प्रति शेयर कर दिया है.

Crypto Investment: क्रिप्टो एफडी पर 24% तक ब्याज, जानिए इस विशेष पर्सनल अकाउंट के बारे में

इस साल 13% कमजोर हुए हैं भाव

आज इसके शेयर एनएसई पर 337.30 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं. पिछले एक महीने में यह 4.41 फीसदी कमजोर हुआ है जबकि इस साल अब तक यह 12.84 फीसदी कमजोर हुआ है. हालांकि पिछले एक साल में इसने निवेशकों को 27.43 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका एनएसई पर 52 हफ्ते का रिकॉर्ड भाव 442.50 रुपये (7 सितंबर 2021) और 52 हफ्ते का निचला स्तर 263.15 रुपये (23 फरवरी 2021) प्रति शेयर है.

(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Stock Market Stock Markets Outlook Ambuja Cements