/financial-express-hindi/media/media_files/yLmxFItkznNofchEody1.jpg)
Brokerage : अभी के महौल में किन शेयरों को बेचना या किन शेयरों को खरीदना चाहिए, ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट पर नजर डाल सकते हैं.(Pixabay)
Stocks to Buy, Sell or Hold : अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो कुछ स्टॉक से अब दूर रहने में भलाई है. बाजार में रिटेल निवेशकों की पंसद के कुछ ऐसे स्टॉक हैं, जिनमें आने वाले दिनों में गिरावट आने के आसार हैं. इनके तिमाही नतीजों ने इनका आउटलुक कमजोर किया है और अब ब्रोकरेज हाउस भी इन्हें पोर्टफोलियो से घटाने या बेचने या दूरी बनाने की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि बाजार को बजट से उम्मीदें हैं और बेहतर स्ट्रैटेजी यही है कि फ्रेश पॉजिटिव ट्रिगर मिलने तक फंडामेंटली मजबूत स्टॉक पर नजर रखी जाए.
अभी के मूड और महौल में किन शेयरों को बेचना चाहिए या किन शेयरों को खरीदना चाहिए, इसे लेकर ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट (Brokerage Houses Favourite Stocks) पर नजर डाल सकते हैं. ब्रोकरेज उन्हीं शेयरों में पैसा लगाने की सलाह (Brokerage Recommendations) देते हैं, जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं. या उन शेयरों को बेचने की सलाह देते हैं, जिनके फंडामेंटल कमजोर हैं. ब्रोकरेज हाउस किसी भी शेयर के फंडामेंटल, ग्रोथ आउटलुक, कंपनी के बिजनेस मॉडल, भविष्य में कंपनी के मजबूती के साथ सस्टेन करने की क्षमता, प्रोडक्ट इनोवेशन जैसे फैक्टर्स को देखकर या बकायदा रिसर्च कर अपनी राय बनाते हैं और आधार पर शेयर खरीदने या उससे दूर रहने की सलाह देते हैं.
Asian Paints
ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयर पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस घटाकर 2100 रुपये कर दिया है. वहीं ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने भी शेयर में REDUCE रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस घटाकर 2550 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस इनक्रेड इक्विटीज (Incred Equities) ने एशियन पेंट्स पर REDUCE रेटिंग दी है और 2620 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है.
गोल्ड मैन सैक्स (Goldman Sachs) ने एशियन पेंट्स पर Neutral रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 2750 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने भी शेयर पर Neutral रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस घटाकर 2800 रुपये कर दिया है. जबकि Citi ने एशियन पेंट्स पर Sell रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस घटाकर 2400 कर दिया है. हालांकि UBS ने एशियन पेंट्स पर Buy रेटिंग देते हुए 3650 रुपये का टारगेट दिया है. शेयर का करंट प्राइस 2974 रुपये है.
Bajaj Auto
ब्रोकरेज हाउस नोमुरा (Nomura) ने बजाज ऑटो के शेयर पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 10926 रुपये का दिया है. वहीं ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर में REDUCE रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस घटाकर 8606 रुपये कर दिया है. जबकि CLSA ने शेयर पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस घटाकर 7000 रुपये कर दिया है. शेयर का करंट प्राइस 9718 रुपये है.
Eicher Motors
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयर पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस घटाकर 4157 रुपये कर दिया है. वहीं ब्रोकरेज हाउस नोमुरा (Nomura) ने भी शेयर में REDUCE रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस घटाकर 4119 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले (Morgan Stanley) ने आयशर मोटर्स पर अंडरवेट रेटिंग दी है और 3533 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने शेयर पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 5400 रुपये कर दिया है. जबकि Citi ने भी Buy रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 5300 रुपये कर दिया है. शेयर का करंट प्राइस 4916 रुपये है.
LTI Mindtree
ब्रोकरेज हाउस Investec ने LTI Mindtree पर Sell रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस घटाकर 5370 रुपये कर दिया है. जबकि जेफरीज ने LTI Mindtree पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और 4920 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. शेयर का करंट प्राइस 5562 रुपये है.
L&T Finance
ब्रोकरेज हाउस Citi ने एल एंड टी फाइनेंस पर Buy रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 221 रुपये दिया है. शेयर का करंट प्राइस 184 रुपये है.
IndusInd Bank
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इंडसइंड बैंक के शेयर पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 2000 रुपये दिया है. शेयर का करंट प्राइस 1446 रुपये है.
Zen Technologies
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Zen tech पर Buy रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1775 रुपये दिया है. शेयर का करंट प्राइस 1353 रुपये है.
Hindustan Zinc
ब्रोकरेज हाउस Citi ने हिंदुस्तान जिंक पर Sell रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 325 रुपये दिया है. शेयर का करंट प्राइस 662 रुपये है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)