/financial-express-hindi/media/media_files/QaiZq3JtCkRvmwFECu7u.jpg)
Brokerage House : अभी के महौल में किन शेयरों को बेचना चाहिए या किन शेयरों को खरीदना चाहिए, इसे लेकर ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट. (Pixabay)
Stocks to Buy, Sell or Hold : फाइनेंशियल ईयर 2025 की जून तिमाही के लिए अर्निंग सीजन जारी है. कंपनियों के फाइनेंशियल रिजल्ट उनकी वित्तीय स्थिति और बिजनेस आउटलुक के संकेत दे रहे हैं. वहीं कंपनियों की अर्निंग देखकर ब्रोकरेज हाउस भी उनमें निवेश करने या उनसे दूर रहने को लेकर अपनी राय बना रहे हैं. हाल फिलहाल में जारी हुए नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने ऐसे ही कुछ पॉपुलर शेयर में निवेश करने या उनको बेचने की सलाह दी है. अगर आप भी बाजार में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट पर नजर डाल सकते हैं. इस लिस्ट के अनुसार बाजार में रिटेल निवेशकों की पंसद के कुछ ऐसे स्टॉक हैं, जिनमें आने वाले दिनों में तेजी और कुछ में गिरावट आने के आसार हैं.
ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट
अभी के मूड और महौल में किन शेयरों को बेचना चाहिए या किन शेयरों को खरीदना चाहिए, इसे लेकर ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट (Brokerage Houses Favourite Stocks) पर नजर डाल सकते हैं. ब्रोकरेज उन्हीं शेयरों में पैसा लगाने की सलाह (Brokerage Recommendations) देते हैं, जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं. या उन शेयरों को बेचने की सलाह देते हैं, जिनके फंडामेंटल कमजोर हैं. ब्रोकरेज हाउस किसी भी शेयर के फंडामेंटल, ग्रोथ आउटलुक, कंपनी के बिजनेस मॉडल, भविष्य में कंपनी के मजबूती के साथ सस्टेन करने की क्षमता, प्रोडक्ट इनोवेशन जैसे फैक्टर्स को देखकर या बकायदा रिसर्च कर अपनी राय बनाते हैं और आधार पर शेयर खरीदने या उससे दूर रहने की सलाह देते हैं.
Tech Mahindra
तिमाही नतीजों के बाद टेक महिंद्रा के शेयरों में तेजी है और यह 1544 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि स्टॉक को लेकर ब्रोकरेज हाउस सतर्क दिख रहे हैं और इसमें रेटिंग घटाई है.
ब्रोकरेज हाउस Citi ने टेक महिंद्रा पर Sell रेटिंग दी है, हालांकि टारगेट प्राइस कुछ बढ़ाकर 1260 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस UBS ने भी टेक महिंद्रा पर Sell रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1250 रुपये दिया है.
ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने टेक महिंद्रा पर Reduce रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1200 रुपये प्रति शेयर दिया है. जबकि ब्रोकरेज हाउस Nomura ने टेक महिंद्रा पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1600 रुपये प्रति शेयर कर दिया है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने टेक महिंद्रा में Neutral रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1470 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस आईसीसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टेक महिंद्रा में ADD रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1630 रुपये प्रति शेयर दिया है.
Ashok Leyland
नतीजों के बाद अशोक लेलैंड का शेयर करीब 6 फीसदी मजबूत होकर 249 रुपये पर पहुंच गया, जबकि गुरूवार को यह 232 रुपये पर बंद हुआ था. नतीजों के बाद शेयर पर ब्रोकरेज की राय मिली जुली है.
ब्रोकरेज हाउस UBS ने अशोक लेलैंड में Buy रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 280 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस Macquarie ने अशोक लेलैंड में Neutral रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 220 रुपये कर दिया है.
Laurus Lab
ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने लॉरस लैब के स्टॉक पर Sell रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 350 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने लॉरस लैब के स्टॉक पर Underperform रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 250 रुपये कर दिया है.
Cyient
ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने साइंट के स्टॉक पर Hold रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1840 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनेल ने साइंट के स्टॉक पर Underweight रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1550 रुपये कर दिया है.
Ramco Cement
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने रैमको सीमेंट के स्टॉक पर Underperform रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 685 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस Citi ने रैमको सीमेंट के स्टॉक पर Sell रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 750 रुपये प्रति शेयर कर दिया है.
Nestle India
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने नेस्ले इंडिया पर HOLD रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 2500 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस BofA ने नेस्ले इंडिया पर Neutral रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 2675 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
Federal Bank
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने फेडरल बैंक के स्टॉक पर BUY रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 235 रुपये तय किया है.
Axis Bank
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एक्सिस बैंक के स्टॉक पर BUY रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1430 रुपये तय किया है.
Mankind Pharma
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने मैनकाइंड फार्मा के स्टॉक पर BUY रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 2650 रुपये तय किया है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)