scorecardresearch

BSE और NSE अंबेडकर जयंती पर बंद, कमोडिटी और करंसी मार्केट में भी कारोबार नहीं

अंबेडकर जयंती पर बांबे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में आज कारोबार नहीं हो रहा है.

अंबेडकर जयंती पर बांबे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में आज कारोबार नहीं हो रहा है.

author-image
FE Online
New Update
Share Market, share market, stock market shut today on ambedkar jayani, NSE, BSE

The Indian markets have also seen a decent recovery in the last one month, largely in response to the rebound in the global counterparts, said Sidana.

Share Market Live, Stock Market Live, Nifty Live, NSE live, BSE live, Live Market Update, Market Today, stock market update in hindi, स्टॉक मार्केट, शेयर बाजार, Indian Share Market Live, Indian Stock Market Live, सेंसेक्स, निफ्टी अंबेडकर जयंती पर बांबे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में आज कारोबार नहीं हो रहा है.

Stock Market: आज यानी मंगलवार 14 अप्रैल को डॉ बाबा साहब अंबेडकर की जयंती है. अंबेडकर जयंती पर बांबे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में आज कारोबार नहीं हो रहा है. शेयर बाजार बुधवार को सामान्य तरीके से खुलेंगे. सोमवार को यानी 13 अप्रैल को शेयर बाजार कमजोर होकर बंद हुआ था. इसके पहले पिछले हफ्ते में भी शेयर बाजार सोमवार और शुक्रवार को बंद रहा था. सोमवार को महावीर जयंती थी, जबकि शुक्रवार को गुडफ्राइडे पर बाजार बंद रहा.

Advertisment

कमोडिटी और करंसी मार्केट भी बंद

अंबेडकर जयंती पर आज मेटल और बुलियन सहित होलसेल कमोडिटी मार्केट भी बंद है. वहीं इस मौके पर फॉरेक्स मार्केट और कमोडिटी फ्यूचर में भी कारोबार नहीं हो रहा है. कमोडिटी और करंसी मार्केट भी बुधवार को सामान्य तरीके से खुलेंगे.

सोमवार को कमजोर होकर बंद हुआ था बाजार

सोमवार को लॉकडाउन पार्ट की आशंका में आज शेयर बाजार में निवेशकों ने बिकवाली की. आज सुबह 10 बजे पीएम नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि इस संबोधन में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का एलान किया जाएगा. फिलहाल इसके चलते सोमवार को बाजार में बिकवाली रही. सेंसेक्स करीब 470 अंक गिरकर 30,690.02 के सतर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 105 अंक कमजोर होकर 9,006.90 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और आटो व रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली. जबकि फार्मा और मेटल शेयरों में खरीददारी रही.

लॉकडाउन को हो सकता है एलान

आज सुबह 10 बजे पीएम नरेंद्र मोदी जब देश को संबोधन करेंगे तो लॉकडाउन बढ़ाने का एलान कर सकते हैं. लॉकडाउन के 21 दिनों का पहला फेज आज पूरा हो रहा है. हालांकि माना जा रहा है कि लॉकडाउन पार्ट 2 में आटो, टेक्सटाइल, डिफेंस और इलेक्ट्रॉनिक्स सहित कुछ सेक्टर को गाइडलाइन के साथ छूट दी जा सकती है.

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex