/financial-express-hindi/media/post_banners/7uGBxWzhH4Mc8Cs2xNAj.jpg)
Stock Market: दशहरे के मौके पर आज 5 अक्टूबर को स्टॉक मार्केट में कारोबार नहीं होगा.
BSE and NSE shut today for Dussehra: आज यानी 5 अक्टूबर को देशभर में दशहरा का त्यौहार धूमधाम से मानाया जा रहा है. इस मौके पर आज स्टॉक मार्केट में कारोबार नहीं होगा. BSE और NSE दोनों इंडेक्स बंद रहेंगे. मेटल और बुलियन समेत होलसेल कमोडिटी मार्केट भी आज बंद रहेंगे. फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर्स मार्केट में भी कारोबारी गतिविधियां बंद रहेंगी. 6 अक्टूबर को फिर बाजारासें में सामान्य तौर पर काम काज शुरू होगा.
4 अक्टूबर को रही शानदार तेजी
इसके पहले 4 अक्टूबर को शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स में 1277 अंकों की तेजी रही और यह 58065 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 387 अंक बढ़कर 17274 के लेवल पर बंद हुआ. बाजार में चौतरफा तेजी देखने को मिली थी. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 2.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए, जबकि. मेटल इंडेक्स में 3 फीसदी की तेजी रही. आईटी और ऑटो इंडेक्स में 2 से 2.5 फीसदी बढ़त देखने को मिली. रियल्टी, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स भी मजबूत बंद हुए. 4 अक्टूबर को टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, BAJFINANCE, TCS, TATASTEEL, LT, HDFCBANK, ITC, HDFC, WIPRO शामिल रहे.
बाजार में क्यों आई तेजी
IIFL, VP-रिसर्च, अनुज गुप्ता का कहना है कि यूएन से दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों से कहा है कि वे मॉनेटरी पॉलिसी पर विचार करें और आगे सख्त रुख न अपनाएं. ऐसे में हो आगे सेंट्रल बैंकों की अप्रोच में बदलाव में बदलाव देखने को मिल सकता है. इसी सेंटीमेंट के चलते डॉलर इंडेक्स में गिरावट आई. जबकि बॉन्ड यील्ड में भी नरमी देखने को मिली. इसके अलावा FIIs की बॉइंग ट्रेंड मजबूत बना हुआ है. यूएस में मैन्युफैक्चरिंग डाटा बेहतर आने से ग्लोबल मार्केट में तेजी से भी घरेलू बाजार को सपोर्ट मिला.
रेंजबाउंड रहेगा बाजार
Kotak Securities के हेड ऑफ इक्विटी रिसर्च (रिटेल), श्रीकांत चौहान का कहना है कि मजबूत ग्लाबेल संकेतों के चलते 4 अक्टूबर को बाजार में तेजी रही. शॉर्ट टर्म मार्केट स्ट्रक्चर पॉजिटिव दिख रहा है. लेकिन टेम्रपरेरी ओवरबाट कंडीशन के चलते आने वाले दिनों में बाजार में रेंजबाउंड एक्टिविटी देखने को मिलेगी. ट्रेडर्स के लिए फिलहाल निफ्टी और सेंसेक्स में 17200-17150 और 57800-57600 की सपोर्ट जोन है, जबकि 17400-17425 और 58300-58400 रेजिस्टेंस जोन.