/financial-express-hindi/media/post_banners/4IgLxkkseuQ7hcJOrwIm.jpg)
Stock Market Shut Today: बुधवार यानी 21 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर शेयर मार्केट बंद रहेंगे.
Stock Market Shut Today: बुधवार यानी 21 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर शेयर मार्केट बंद रहेंगे. आज बीएसई और एनएसई पर कारोबार नहीं होगा . राम नवमी को हिंदू धर्म के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है . यह दिन चैत्र के महीने में नौवें दिन मनाया जाता है, जो हिंदू चंद्र कैलेंडर में पहला महीना है. आज शेयर बाजार, अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार और डेरिवेटिव मार्केट बंद रहेंगे. कमोडिटी मार्केट में सुबह के सत्र में कारोबार नहीं होगा, लेकिन शाम के सत्र में कारोबार होगा.
इसके पहले 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे और 14 अप्रैल को डॉ बाबा साहेब आंबेडकर जयंती पर भी शेयर बाजार बंद रहे थे. 22 अप्रैल को शेयर बाजार में सामान्य तौर पर कारोबार फिर शुरू होगा. अब आगे 13 मई को ईद उल फितर के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे.
मंगलवार को शेयर बाजार का हाल
इसके पहले मंगलवार को मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार अपनी पूरी बढ़त गंवाकर लाल निशान में बंद हुआ था. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 244 अंकों की गिरावट रही और यह 47708 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 63 अंकों के करीब गिरावट रही है और यह 14296 के स्तर पर बंद हुआ. इसके पहले सोमवार को शेयर बाजार में कोरोना वायरस के डर के चलते भारी गिरावट देखने को मिली थी. मंगलवार को फार्मा शेयरों में अच्छी खरीददारी रही तो वहीं आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों पर भी दबाव रहा.
मंगलवार के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में मिल जुला एक्शन देखने को मिला. सेंसेक्स 30 के 14 शेयरों में तेजी रही, जबकि 16 लाल निशान में बंद हुए. टॉप गेनर्स की लिस्ट में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, Dr Reddy’s, बजाज आटो, मारुति, M&M, एलएंडटी और पावरग्रिड शामिल रहे. वहीं टॉप लूजर्स में अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल और आईटीसी शामिल रहे.