scorecardresearch

BSE, NSE गुड फ्राइडे पर रहेंगे बंद, कमोडिटी मार्केट में भी नहीं होगा कारोबार

Stock Market Shut Today: गुडफ्राइडे के चलते 2 अप्रैल को घरेलू शेयर बाजार बंद रहेंगे.

Stock Market Shut Today: गुडफ्राइडे के चलते 2 अप्रैल को घरेलू शेयर बाजार बंद रहेंगे.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market Shut Today

Stock Market Shut Today: गुडफ्राइडे के चलते 2 अप्रैल को घरेलू शेयर बाजार बंद रहेंगे.

Stock Market Shut Today: गुडफ्राइडे के चलते 2 अप्रैल को घरेलू शेयर बाजार बंद रहेंगे. आज बीएसई और एनएसई में कारोबार नहीं होगा. इसके अलावा मेटल और बुलियन सहित होलसेल कमोडिटी मार्केट भी बंद रहेंगे. फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर्स मार्केट में भी किसी तरह का कारोबार नहीं होगा. इस हफ्ते होली पर भी बाजार बंद थे. यानी इस हफ्ते शेयर बाजार में सिर्फ 3 दिन ही ट्रेडिंग हुई है. अब 5 अप्रैल यानी सोमवार को बाजार खुलेंगे. इसके पहले 1 अप्रैल को बाजार में तेजी देखने को मिली थी.

वित्त वर्ष की शुरूआत तेजी के साथ

1 अप्रैल यानी वित्त वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी रही थी और सेंसेक्स व निफ्टी दोनों मजबूत होकर बंद हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 521 अंकों की तेजी रही है और यह 50,029.83 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 177 अंक मजबूत होकर 14850 के पार 14867 के स्तर पर बंद हुआ है. बैंक, आटो, मेटल और फाइनेंशियल शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिली. एफएमसीजी शेयरों पर दबाव देखने को मिला. निफ्टी बैंक 554 अंको की बढ़त के साथ 33,858 पर बंद हुआ. स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी अच्छी खरीददारी रही.

Advertisment

1 अप्रैल के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

वित्त वर्ष के पहले दिन लॉर्जकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 30 के 24 शेयर हरे निशान में बंद हुए, सिर्फ 6 में कमजोरी रही थी. टॉप गेनर्स में इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज आटो शामिल रहे. वहीं नेस्ले इंडिया, एचयूएल, HDFC बैंक, टीसीएस और टेक महिंद्रा टॉप में गिरावट रही.

Nse Nifty Bse Sensex