/financial-express-hindi/media/post_banners/cMOOLMK6UtcszSDb5mOY.jpg)
Stock Market Holiday: गणेश चतुर्थी के मौके पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई आज बंद रहेंगे.
BSE and NSE Shut Today on Ganesh Chaturthi: आज 31 अगस्त को शेयर बाजार में कारोबार नहीं हो रहा है. गणेश चतुर्थी के मौके पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई आज बंद रहेंगे. मेटल और बुलियन समेत होलसेल कमोडिटी मार्केट भी आज बंद रहेंगे. फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर्स मार्केट में भी कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. 1 सितंबर को शेयर बाजार में सामान्य तौर तरीके से कारोबार होगा. इसके पहले 30 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुए थे.
मंगलवार का बाजार में रही जोरदार तेजी
गणेश चतुर्थी के पहले 30 अगस्त को घरेलू शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती आई. सेंसेक्स में 1564 अंकों की तेजी रही है और यह 59537 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 446 अंक बढ़कर 17759 के लेवल पर बंद हुआ. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में अच्छी खरीदारी रही. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स करीब 3.5 फीसदी मजबूत हुए. ऑटो इंडेक्स में भी 2.5 फीसदी की तेजी दिखी. रियलटी शेयर भी जमकर फोकस में रहे. मंगलवार को सेंसेक्स 30 के सभी 30 शेयर हरे निशान में बंद हुए.
1 दिन में निवेशकों ने कमाए 5.5 लाख करोड़
मंगलवार को बाजार की तेजी में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 5.5 लाख करोड़ बढ़ गया. यानी निवेश्कों ने एक दिन में 5.5 लाख करोड़ की कमाई कर ली. सोमवार को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,74,56,316.27 करोड़ पर बंद हुआ था. जबकि मंगलवार को यह 2,80,12,745.55 करोड़ पर बंद हुआ.
बाजार में तेजी की वजह
Swastika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि भारतीय इक्विटी बाजार में मंगलवार को शक्तिशाली रैली देखी गई. बाजार अस्थिर ग्लोबल संकेतों और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बावजूद लचीलापन दिखा रहे हैं, लेकिन इस तरह की रैली ने हैरान कर दिया. रैली के पीछे FIIs द्वारा डिलीवरी-आधारित खरीदारी और एफएंडओ बाजार में शॉर्ट कवरिंग मुख्य वजह हैं. कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के बावजूद डॉलर के मुकाबले रुपये में भी तेजी देखी गई, जो भारतीय इक्विटी बाजार में एफआईआई की दिलचस्पी का स्पष्ट संकेत है. बाजार उत्साह के साथ त्योहारी सीजन की ओर बढ़ रहा है और इस बात की पूरी उम्मीद है कि दिवाली से पहले निफ्टी और सेंसेक्स नई ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं.