scorecardresearch

BSE और NSE आज ईद के मौके पर बंद, कमोडिटी मार्केट में भी कारोबार नहीं

रमजान ईद के मौके पर शेयर बाजार 25 मई को बंद है. मेटल और बुलियन समेत होलसेल कमोडिटी मार्केट भी बंद हैं.

रमजान ईद के मौके पर शेयर बाजार 25 मई को बंद है. मेटल और बुलियन समेत होलसेल कमोडिटी मार्केट भी बंद हैं.

author-image
FE Online
New Update
BSE and NSE shut today on occasion of Ramjan Id, commodity and forex market close on account of Ramjan Id, Share Market, Stock Market, Nifty, NSE, BSE, Stock Market Update

रमजान ईद के मौके पर शेयर बाजार 25 मई को बंद है. मेटल और बुलियन समेत होलसेल कमोडिटी मार्केट भी बंद हैं.

Share Market Live, Stock Market Live, Nifty Live, NSE live, BSE live, Live Market Update, Market Today, stock market update in hindi, स्टॉक मार्केट, शेयर बाजार, Indian Share Market Live, Indian Stock Market Live, बीएसई, एनएसई, सेंसेक्स, निफ्टी Stock Market: रमजान ईद के मौके पर शेयर बाजार 25 मई को बंद है.

आज 25 मई को पूरे देश में रमजान ईद का पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर आज यानी सोमवार को बांबे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कारोबार नहीं हो रहा है. मंगलवार को शेयर बाजार में फिर कारोबार शुरू होगा. इसके पहले शुक्रवार यानी 22 मई को शेयर बाजार कमजोर होकर बंद हुआ था. आरबीआई द्वारा रेट कट के एलान के बाद सेंसेक्स करीब 260 अंकों की गिरावट के साथ 30,672.59 के सतर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 67 अंकों की गिरावट के साथ 9,039.25 के स्तर पर बंद हुआ.

कमोडिटी और फॉरेक्स मार्केट भी बंद

ईद के मौके पर आज मेटल और बुलियन समेत होलसेल कमोडिटी मार्केट भी बंद हैं. वहीं फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर में भी कारोबार नहीं हो रहा है. मंगलवार से इन बाजारों में सामान्य तरीके से कामकाज शुरू होगा. शुक्रवार को आरबीआई ने रेपो रेट में 0.40 फीसदी कटौती का एलान किया था. साथ ही लोन मोरेटोरियम की अवधि को 3 महीने और बढ़ाने का भी विकल्प दिया था.

Advertisment

एशियाई बाजारों में दबाव

सोमवार को प्रमुख एशियाई बाजारों में दबाव देखने को मिल रहा है. एसजीएक्स निफ्टी में 0.28 फीसदी और निक्केई 225 में 1.45 फीसदी की तेजी है. हालांकि स्ट्रेट टाइम्स में 2.17 फीसदी और हैंगसेंग में 0.97 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. ताइवान वेटेड में 0.13 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी में 0.69 फीसदी की तेजी है. शंघाई कंपोजिट में 0.10 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है.

मिले जुले बंद हुए थे अमेरिकी बाजार

शुक्रवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए हैं. यूएस और चीन के बीच टेंशन बढ़ने और कोविड 19 की वजह से कॉरपोरेट अर्निंग प्रभावित होने से बाजार का सेंटीमेंट बिगड़ा. हालांकि इस बीच धीरे धीरे अर्थव्यवस्था खोले जाने को लेकर निवेशक आशावान दिखे. शुक्रवार को डाउ जोंस में 8.96 अंकों यानी 0.03 फीसदी की हल्की गिरावट रही और यह 24,465.16 के सतर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 6.94 अंकों यानी 0.23 फीसदी की तेजी रही और यह 2,955.45 के सतर पर बंद हुआ. वहीं नैसडेक भी 39.71 अंकों यानी 0.42 फीसदी तेजी के साथ 9,324.59 के स्तर पर बंद हुआ.

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex