New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/jvJVhID8CXGOgBP8Vi7c.jpg)
Image: PTI
Diwali Muhurat Trading: स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE पर हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के दिन 1 घंटा मुहूर्त ट्रेडिंग होगी. मूहूर्त ट्रेडिंग का स्पेशल सेशन शाम 6.15 से शुरू होकर 7.15 तक रहेगा. यह जानकारी दोनों शेयर बाजारों ने सर्कुलर जारी करके दी है. दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में होने वाले सभी ट्रेड सेटलमेंट इकरारनामे होंगे.
मूहूर्त ट्रेडिंग सेशन हिंदू कैलेंडर वर्ष के हिसाब से नए संवत की शुरुआत भी होगा. हिंदू कैलेंडर वर्ष दिवाली पर शुरू होता है. माना जाता है कि मुहूर्त ट्रेडिंग पूरे साल समृद्धि और धन लाती है. 16 नवंबर को दिवाली बलिप्रतिपदा के अवसर पर शेयर मार्केट बंद रहेंगे.
Advertisment
SBI Q2 Result: जुलाई-सितंबर में भारतीय स्टेट बैंक का मुनाफा 52% बढ़ा, NPA घटा