/financial-express-hindi/media/post_banners/1wj4CvSsWir9F3X3WpHW.jpg)
BASL, a wholly-owned subsidiary of BSE, has been granted recognition as Investment Adviser Administration and Supervisory Body (IAASB) for a period of three years from June 1, 2021 under investment advisers rule.
BSE, NSE Shut Today: आज गुरूवार यानी 13 मई को देश में ईद-उल-फितर मनाया जा रहा है. इस मौके पर आज शेयर बाजार बंद रहेंगे. दोनों इंडेक्स नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और BSE में कारोबार नहीं होगा. इस मौके पर मेटल और बुलियन समेत होलसेल कमोडिटी मार्केट भी बंद रहेंगे. फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर मार्केट में भी आज कारोबार नहीं होगा.
शुक्रवार को खुलेगा बाजार
BSE की आधिकारिक बेवसाइट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक घरेलू शेयर बाजार के सभी इक्विटी सेग्मेंट, इक्विटी डेरीवेटिव सेग्मेंट और SLB सेग्मेंट बंद रहेंगे. अगले दिन यानी 14 मई शुक्रवार को सामान्य तरीके से कारोबार शुरू होगा.
बुधवार को कमजोर होकर बंद हुआ था बाजार
कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार में 12 मई को गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 471 अंक गिरकर 48,690.80 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 154.25 अंक कमजोर होकर 14,696.50 के स्तर पर बंद हुआ था. दिन भर के कारोबार में आज बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में कमजोरी रही और आईटी सेक्टर में भी बिकवाली रही. निफ्टी पर लिस्टेड 50 शेयरों में 35 गिरावट के साथ बंद हुए.
सेंसेक्स पर सबसे अधिक मजबूती आज टाटइन के शेयरों में आई और यह 1.31 फीसदी की तेजी के साथ 1454.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली आज इंडसइंड बैंक में रही. इंडसइंड बैंक 3.35 फीसदी की गिरावट के साथ 917.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ.