scorecardresearch

BSE ने अडानी के 4 शेयरों पर बढ़ाई सर्किट लिमिट, लो लेवल से 130% तक हो चुके हैं रिकवर, कैसा है वैल्युएशन?

Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप शेयरों में पिछले कुछ दिनों से रिकवरी है. अलग अलग शेयरों का प्रदर्शन देखें तो इस साल के लो से 130 फीसदी तक रिकवर हुए हैं.

Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप शेयरों में पिछले कुछ दिनों से रिकवरी है. अलग अलग शेयरों का प्रदर्शन देखें तो इस साल के लो से 130 फीसदी तक रिकवर हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Gautam Adani

Adani Stocks: बीएसई ने अडानी ग्रुप के 4 शेयरों पर अपर सर्किट लिमिट 5 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी और 20 फीसदी कर दी है.

Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप शेयरों में पिछले कुछ दिनों से आई तेजी और स्टेबिलिटी को देखते हुए बीएसई ने अडानी के 4 शेयरों पर अपर सर्किट लिमिट बढ़ा दी है. इनमें अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी विल्मर और अडानी पावर शामिल हैं. अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी विल्मर के लिए सर्किट लिमिट 5 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी कर दी है, जबकि अडानी पावर की सर्किट लिमिट 5 फीसदी से संशोधित होकर 20 फीसदी हो गई है. यह सर्किट लिमिट आज यानी 7 जून से प्रभावी होगी. एक्सचेंज ने 477 शेयरों के लिए सर्किट लिमिट में संशोधन की घोषणा की है.

इन 4 शेयरों का आज कैसा है प्रदर्शन

Adani Transmission के शेयरों में करीब 2 फीसदी तेजी है और यह​ 845 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. शेयर मंगलवार को 816 रुपये पर बंद हुआ था.

Advertisment

Adani Green Energy में भी आज करीब 2 फीसदी तेजी है और यह 1010 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जबकि मंगलवार को शेयर 992 रुपये पर बंद हुआ था.

Adani Wilmar के शेयरों में भी आज 2 फीसदी तेजी है और यह 442 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. शेयर मंगलवार को 430 रुपये पर बंद हुआ था.

Adani Power में आज करीब 7 फीसदी तेजी है और यह 282 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. मंगलवार को शेयर 263 रुपये पर बंद हुआ था.

Stock Tips: बाजार में सिर्फ 30 दिनों के लिए लगाएं पैसे, मिल सकता है 17%–22% रिटर्न, ये है 4 स्‍टॉक की लिस्‍ट

लो लेवल से शेयरों में अच्छी खासी आ चुकी है रिकवरी

Adani Ports में लो लेवल से 89 फीसदी रिकवरी आ चुकी है. अडानी पोर्ट्स का शेयर 751 रुपये के भाव पर पहुंच गया. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद यह शेयर 395 रुपये के लो पर चला गया था. तबसे अबतक शेयर में 89 फीसदी रिकवरी आ चुकी है.

Adani Total Gas के शेयर में लो लेवल से 30 फीसदी रिकवरी है. शेयर अभी 686 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. जबकि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद यह शेयर 633 रुपये के लो पर चला गया था.

Adani Enterprises में लो लेवल से 130 फीसदी रिकवरी है. शेयर अभी 2465 रुपये के भाव पर पहुंच गया. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद यह शेयर 1017 रुपये के लो पर चला गया था.

Adani Wilmar के शेयर में लो लेवल से 35 फीसदी रिकवरी आ चुकी है. शेयर अभी 442 रुपये के भाव पर पहुंच गया. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद यह शेयर 327 रुपये के लो पर चला गया था.

Adani Power में लो लेवल से 110 फीसदी रिकवरी है. आज शेयर 282 रुपये के भाव पर पहुंच गया. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद यह शेयर 132 रुपये के लो पर चला गया था.

Adani Green Energy में लो लेवल से 125 फीसदी रिकवरी है. कंपनी का शेयर आज 1010 रुपये के भाव पर पहुंच गया. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद यह शेयर 439 रुपये के लो पर चला गया था.

NDTV में लो लेवल से 63 फीसदी रिकवरी है. आज शेयर 241 रुपये के भाव पर पहुंच गया. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद यह शेयर 148 रुपये के लो पर चला गया था.

Adani Transmission में लो लेवल से 34 फीसदी रिकवरी आई है. आज शेयर 845 रुपये के भाव पर पहुंच गया. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद यह शेयर 632 रुपये के लो पर चला गया था.

Monsoon Stocks: इस साल अच्छी बारिश का अनुमान, इन 5 शेयरों को पोर्टफोलियो में करें शामिल, मिल सकता है बेहतर रिटर्न

क्‍या शेयरों का वैल्‍युएशन आकर्षक है?

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट, वीके विजयकुमार के हालिया रिपोर्ट के मुताबिक हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप शेयरों में भारी गिरावट आई थी. हालांकि सुप्रीम कोर्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट से शेयरों में रिकवरी लौटी है. रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप कंपनियों व उनके शेयरों को लेकर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. हालांकि, वैल्यूएशन के नजरिए से अडानी के शेयर अंडरवैल्यूड नहीं हैं.

बता दें कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट की विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट अडानी ग्रुप के फेवर में आई थी. समिति ने कहा है कि अडानी ग्रुप के शेयरों के भाव में हेराफेरी का कोई सबूत नहीं मिला है. इसके साथ ही अडानी ग्रुप की कंपनियों में विदेशी कंपनियों के निवेश में हुए कथित उल्लंघन की अलग से हुई सेबी की जांच में ‘कुछ नहीं मिला’ है. इस रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप शेयरों में शुक्रवार से ही शानदार तेजी देखने को मिल रही है. फिलहाल इस तेजी से अडानी ग्रुप की 10 लिस्‍टेड कंपनियों का कंबाइंड मार्केट कैप करीब 10.50 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

Adani Ports Adani Power Adani Green Energy Adani Enterprises Adani Group Adani Wilmar