scorecardresearch

NSE के नए MD और CEO हो सकते हैं आशीष कुमार चौहान, 5 साल का होगा कार्यकाल

आशीष कुमार चौहान साल 2009 से BSE में हैं और उन्हें BSE को सबसे तेज एक्सचेंज बनाने का क्रेडिट दिया जाता है.

आशीष कुमार चौहान साल 2009 से BSE में हैं और उन्हें BSE को सबसे तेज एक्सचेंज बनाने का क्रेडिट दिया जाता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Ashishkumar Chauhan likely to be next MD & CEO of NSE

आशीष कुमार चौहान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के अगले मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO हो सकते हैं.

NSE New MD & CEO: BSE के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO आशीष कुमार चौहान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के अगले मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO हो सकते हैं. सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने चौहान की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. रविवार को सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, चौहान की नियुक्ति 5 साल की अवधि के लिए होगी. अभी वह BSE के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO हैं. वह विक्रम लिमये की जगह लेंगे. लिमये का कार्यकाल शनिवार को समाप्त हो गया है. पात्र होने के बावजूद लिमये ने NSE में एक और कार्यकाल की मांग नहीं की.

FPI की निकासी जारी, जुलाई में अबतक भारतीय बाजारों से निकाले 7,400 करोड़

विवादों में रहा है NSE का कामकाज

Advertisment

आशीष कुमार चौहान की नियुक्ति ऐसे समय हो रही है जब एक्सचेंज कामकाज के संचालन की खामियों की वजह से नियामकीय जांच के घेरे में है. इसके अलावा एक्सचेंज को-लोकेशन से संबंधित घोटाले की जांच का सामना भी कर रहा है. को-लोकेशन मामले में एनएसई की पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO चित्रा रामकृष्ण को पद से हटा दिया गया था. बाद में उन्हें इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था. एनएसई ने चार मार्च को अपने मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे.

Mutual Funds: म्यूचुअल फंड में निवेश से होगी जबरदस्त कमाई, बस इन 5 टिप्स का रखें ध्यान

कौन हैं आशीष कुमार चौहान

आशीष कुमार चौहान NSE के फाउंडर्स में से एक हैं. चौहान 2009 से BSE में हैं. उन्हें BSE को सबसे तेज एक्सचेंज बनाने का क्रेडिट दिया जाता है. चौहान के पास BSE के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को सफलतापूर्वक पूरा करने का अनुभव भी है. बता दें कि एनएसई काफी समय से आईपीओ की तैयारी कर रहा है. एनएसई ने मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO पद के लिए ऐसे उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे जिनके पास आईपीओ का भी अनुभव हो.

(इनपुट-पीटीआई)

Nse National Stock Exchange