/financial-express-hindi/media/post_banners/6lBsP5jU9r81f9JjUJ1w.jpg)
Stock Market Budget 2021 Live Updates: बजट के दिन शेयर बाजार की खबरों का अपडेट
Union Budget 2021 Stock Market Update:यूनियन बजट पेश होने के दौरान शेयर बाजार में जमकर रौनक दिखी है. लगातार 6 दिनों की गिरावट के बाद आज बाजार में अच्छी खरीददारी रही है. सेंसेक्स करीब 2314 अंक मजबूत होकर 48,600.61 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 647 अंकों की तेजी के साथ 14281 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार की इस तेजी में निवेशकों की दौलत एक ही दिन में करीब 6.8 लाख करोड़ बढ़ गई. बजट से बाजार को काफी उम्मीदें थीं. बजट ऐसे समय में पेश हुआ है, जब कोरोना वायरस महामारी के चलते इकोनॉमी पर दबाव बना हुआ है. सरकार ने इकोनॉमी को पटरी पर लाने के लिए बजट में कई बड़े एलान किए हैं. इंफ्रा और हेल्थ पर खास फोकस दिख रहा है. इसके अलावा रूरल सेक्टर को लेकर भी एलान किए गए हैं. मांग बढ़ाने से लेकर रोजगार पैदा करने के उपाय बजट में दिख रहे हैं. ऐसे सेक्टर्स को राहत देने की कोशिश है, जिन पर कोरोना वायरस महामारी का ज्यादा प्रभाव पड़ा है. फिलहाल बैंक, फाइनेंशियल और रियल्टी सेक्टर से बाजार को जमकर सपोर्ट मिला है.
निवेशकों ने कमाए 6.8 लाख करोड़
बजट एलानों से निवेशकों की भी चांदी है. आज के कारोबार में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 1,92,90,869.63 करोड़ पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को यह 1,86,12,644.03 करोड़ था. यानी निवेयाकों की दौलत में कुछ ही घंटे में 6.8 लाख करोड़ से ज्यादा का इजाफा हो गया.
बजट के पहले गिरा था बाजार
बजट के पहले लगातार 6 कारोबारी दिन बाजार में गिरावट रही है. बीते शुक्रवार तक सेंसेक्स अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 3900 अंक टूट गया है. ऐसे में बाजार की निगाहें आज पेश होने वाले बजट पर हैं. बजट में होने वाले पॉजिटिव एलान बाजार सेंटीमेंट को बूस्ट दे सकते हैं. माना जा रहा है कि सरकार दबाव में चल रही अर्थव्यवस्था को सपोट्र करने के लिए इस बार बजट में कुछ बड़े एलान कर सकती है. एक्सपर्ट का मानना है कि बजट के पहले बाजार का वैल्युएशन बहुत हाई हो चुका है. सेंसेक्स इस दौरान 50 हजार के पार चला गया.
Union Budget 2021: निवेशक हैं तो रहें अलर्ट! बजट डे पर शेयर बाजार गिरने का रहा है इतिहास
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 27 शेयरों में तेजी है तो 3 में गिरावट. इंडसइंड बैंक में 15 फीसदी तेजी है तो ICICI बैंक में करीब 12.5 फीसदी तेजी रही है. बजाज फिनसर्व, एसबीआई, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, अलट्राटेक सीमेंट और एक्सिस बैंक भी टॉप गेनर्स में शामिल हैं. वहीं, डॉ रेड्डीज, टेक महिंद्रा और एचयूएल टॉप लूजर्स में शामिल हैं.